Territorial Army Bharti 2024: टेरिटरी आर्मी भर्ती के लिए करें आवेदन, यहां है ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक
Territorial Army Recruitment: नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को कई राउंड की परीक्षा पास करनी होगी, इसमें मेडिकल टेस्ट भी शामिल होगा.
TA Soldier Recruitment Rally 2024: टेरिटरी आर्मी (टीए) भर्ती 2024: टेरिटरी आर्मी (टीए) ने 1900 से ज्यादा सैनिक (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए डिटेल भर्ती रैली नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती अभियान के तहत, प्रादेशिक सेना (टीए) देश भर में 08 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक भर्ती रैली आयोजित कर रही है. आप नोटिफिकेशन में बताए गए प्लेस के मुताबिक भर्ती रैली में हिस्सा ले सकते हैं.
आपको टेरिटरी आर्मी (टीए) भर्ती अभियान के बारे में सभी जरूरी डिटेल मिलेंगे जिनमें आवेदन प्रक्रिया, जरूरी तारीखें, आवेदन फीस, आयु सीमा, योग्यता, वैकेंसी की संख्या, सैलरी और जरूरी लिंक शामिल हैं.
टेरिटरी आर्मी (टीए) भर्ती 2024 नोटिफिकेशन
डिटेल विज्ञापन टेरिटरी आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
टेरिटरी आर्मी (टीए) भर्ती 2024 PDF
टेरिटरी आर्मी (टीए) 2024 पात्रता मानदंड
सैनिक (सामान्य ड्यूटी): उम्मीदवारों को 45% नंबरों के साथ कक्षा 10वीं/ मैट्रिक पास होना चाहिए तथा हर विषय में 33% नंबर होने चाहिए. ग्रेडिंग सिस्टम का पालन करने वाले बोर्ड के लिए
व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड (33-40) या ग्रेड जिसमें 33 फीसदी और C2 ग्रेड का टोटल शामिल है.
सैनिक (क्लर्क): उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में 60% नंबरों के साथ 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए तथा
प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/ अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में 50 फीसदी मार्क्स प्राप्त करना जरूरी है.
आयुसीमा
भर्ती की तारीख के मुताबिक आयु सीमा 18 से 42 साल है.
सैनिक क्लर्क - इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर प्रॉफिशिएंसी टेस्ट (उम्मीदवारों को एक यूनिट में क्लर्क की जरूरत के मुताबिक ऑफिस यूज सॉफ्टवेयर, टाइपिंग, बेसिक हार्डवेयर नॉलेज आदि के बारे में जागरूकता पर टेस्ट किया जाएगा).
ट्रेड्समैन - उनके संबंधित ट्रेड में दक्षता. पदों की शैक्षिक योग्यता / पात्रता की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
टेरिटरी आर्मी (टीए) सैनिक 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए भर्ती 08 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक टेरिटरी आर्मी (टीए) यूनिट में आयोजित की जाएगी. आप जगह के मुताबिक भर्ती रैली प्रोग्राम की डिटेल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
Success Story: वो इंजीनियर जिसने 99% के साथ क्रैक किया CAT, फिर आया UPSC का रिजल्ट बन गईं IAS
Johns Hopkins University: भारत में अपना कैंपस खोल सकती है अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी