UKSSSC Amin Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लोक निर्माण विभाग में अमीन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूकेएसएसएससी नौकरियां नोटिफिकेशन 2024 के मुताबिक कुल 88 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक कर सकते हैं आवेदन? 
यूकेएसएसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2024 है. 


वैकेंसी डिटेल
यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के माध्यम से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अमीन भर्ती के लिए 88 रिक्तियों की घोषणा की है. 


शैक्षिक योग्यता
यूकेएसएसएससी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी 10वीं कक्षा, सर्वेक्षण या मानचित्रकला में आईटीआई और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी.


आयु सीमा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की आयु 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
यूआर/ओबीसी वर्ग- 300 रुपये
एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग- 150 रुपये
अनाथ अभ्यर्थियों के लिए - शून्य


चयन प्रक्रिया
यूकेएसएसएससी की इस वैकेंसी के तहत अमीन पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू चयन प्रक्रिया का हिस्सा है. 


ऐसे करें आवेदन
यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके सेव कर लें.
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों के पास एक्टिव ईमेल आईडी होनी चाहिए. 
ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी जैसे नाम, आवेदित पद, जन्मतिथि, पता, ईमेल आदि अंतिम मानी जाएगी.
फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें, क्योंकि संभवतः जानकारी में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
आपके पास आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफ़लाइन या ऑनलाइन करने का विकल्प मिलेगा.
अब एप्लिकेशन फॉर्म सबमिशन बटन पर क्लिक करें.
आगे के लिए अपने आवेदन का प्रिंट निकाल लें.