UP B.Ed Admit Card 2024: यूपी बीएड के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
UP B.Ed Admit Card Download Link: यूपी बीएड एडमिट कार्ड 2024 बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा 30 मई को bujhansi.ac.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार यहां यूपी जेईई एडमिट कार्ड और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं.
UP B.Ed Admit Card 2024 at bujhansi.ac.in: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. परीक्षा 09 जून को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार बैचलर ऑफ एजुकेशन एडमिशन टेस्ट 2024 (यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट (bujhansi.ac.in और www.cdn3.dicialm.com) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UP B.Ed Admit Card Download Link
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया गया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना जरूरी होगा.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की दो कॉपी प्रिंट करनी चाहिए और एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट में निर्धारित जगह पर वहीं फोटोग्राफ चिपकाना चाहिए जो उन्होंने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड किया है और अपने साइन करें. कैंडिडेट अपनी दोनों तर्जनी अंगुलियों को निर्धारित जगह पर प्रिंट करें. प्रवेश परीक्षा के दिन, उम्मीदवार को दो समान कॉपी में एडमिट कार्ड लाना होगा और एक कॉपी परीक्षा हॉल में इनविजीलेटर को देनी होगी.
How to download UP B.Ed JEE Admit Card 2024?
यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.
परीक्षा आयोजित कराने वाली अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
Details given in UP B.Ed JEE Admit Card 2024
नाम
रोल नंबर
स्कैन किया हुआ फोटो/ स्कैन किए हुए साइन
एग्जाम की तारीख
परीक्षा का समय
परीक्षा केंद्र का पता
UP B.Ed JEE 2023 Exam Details
यूपी बीएड जेईई 2023 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल शामिल होंगे जिन्हें पेपर 1 और पेपर 2 में डिवाइड किया गया है. पेपर 1 में जनरल नॉलेज और हिंदी से संबंधित सवाल होंगे और पेपर 2 में जनरल एप्टिट्यूड और एक अन्य सब्जेक्ट शामिल होगा. परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.