UP Police Constable Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से एडवांस परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे परीक्षा के दिन के जारी गाइडलाइन यहां चेक सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. दो शिफ्टों में आयोजित होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे की है. 


यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दिन के जारी गाइडलाइंस


1. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री गे बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.


2. जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर जरूरी रूप से उपस्थित हों, ताकि उनका वेरिफिकेशन निर्धारित समय के अंदर किया जा सके.


3. उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड, पहचान पत्र (ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला/नीला बॉल पॉइंट पेन ले जाना होगा. 


4. बोर्ड ने उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए तकनीकी व्यवस्था की है. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


5. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर स्टडी मटेरियल सामग्री, पेपर्स, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, चाबियां, कैमरा, वॉच, एक्सेसरीज, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट/पर्स, धूप का चश्मा और हैंडबैग आदि ले जाने की परमिशन नहीं है.