UPPSC Pre Result 2021 at uppsc.up.nic.in: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपनी वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल अपलोड कर दी है. परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए यूपीपीएससी प्री रिजल्ट लिंक के जरिए इसी पेज से आसानी से यूपीपीएससी का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to Download UPPSC PCS Result 2021 ?



UPPSC Pre Cut-Off


यूपीपीएससी पीसीएस कट-ऑफ आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया जाएगा.


UPPSC Mains  Exam 2021 for PCS and ACF/RFO


  • लगभग 7688 उम्मीदवार यूपी संयुक्त राज्य/ उच्च अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा और 678 उम्मीदवार एसीएफ/ आरएफओ पदों के लिए पास हुए हैं.

  • यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों से कुल 691173 आवेदन प्राप्त हुए थे. परीक्षा में कुल 321273 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

  • यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2021 डीएसपी और जिला कमांडेंट होम गार्ड, अधीक्षक जेल, उत्पाद शुल्क निरीक्षक और अन्य पद के लिए उपलब्ध 694 वैकेंसी को भरने के लिए की जा रही है. 


Highest Employment Indian City: भारत के इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा नौकरी के मौके, सैलरी लाखों में 


UPSC Jobs: DSA, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन शुरू, इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां