UPSC Jobs 2024: DSA, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन शुरू, जानिए कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यहां पढ़िए भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है.
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए यूपीएससी का ओर से कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं. यहां हम आपको आवेदन करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जून 2024 है. कैंडिडेट्स इस तारीख तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगी.
आयु सीमा
अनरिजर्व कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 साल निर्धारित की गई है.
अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 साल और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है.
आवेनद के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास रसायन शास्त्र में बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
इसके बाद 'विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA)' पर जाएं.
आवेदन फॉर्म भरे और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
आगे के संदर्भ के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.