Uttarakhand Police Bharti 2024: ऐसे युवा जो उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती से अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए ये आवेदन का लास्ट मौका है. पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के सारे काम छोड़कर इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर देना चाहिए. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने पुलिस कॉन्स्टेबल के बंपर पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज है आवेदन का आखिरी मौका 
उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आज, 29 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया क्लोज होने जा रही है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने का ये आखिरी मौका है. 


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. वहीं, न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 22 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में छूट मिली है.


जरूरी शारीरिक मापदंड
जनरल, ओबीसी और एससी कैंडिडेट्स की ऊंचाई 165 सेमी, पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की 160 सेमी और एसटी कैंडिडेट्स की 157.38 सेमी होनी चाहिए. 
जनरल, ओबीसी और एससी  उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाने के बाद 83.8 सेमी होना चाहिए. 
पर्वतीय क्षेत्र और एसटी उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए कम से कम 76.3 सेमी और फुलाने के बाद 81.3 सेमी होना चाहिए.


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. 


चयन प्रक्रिया
उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती 2024  उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए दो चरणों में चयन प्रक्रिया आयोजित होगी. पहले शारीरिक मानक परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा देना होगा. सेकंड फेज में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होने वाली इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवालों के जवाब देने होंगे.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in  पर जाएं. 
इसके बाद आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 
अब जरूरी डिटेल्स के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें.
फिर लॉगइन के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 
निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें. 
फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें.