NEET UG का रिजल्ट देख लोगों की छूटी हंसी, 9400 छात्रों को माइनस में मिले नंबर
NEET 2024 Results: नीट अंडर ग्रेजुएट टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया गया है और इसके नतीजे देखकर हैरान हो रहे हैं. इसमें 2,250 उम्मीदवारों को जहां शून्य नंबर मिला है, वहीं 9,400 को माइनस में नंबर मिले हैं.
NEET 2024 Results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिये हैं और इसमें 11,000 से ज्यादा NEET-UG उम्मीदवारों को शून्य या माइनस में नंबर मिले हैं. सबसे ज्यादा माइनस नंबर पाने वालों में बिहार का छात्र है. बिहार के एक सेंटर पर छात्र ने -180 अंक प्राप्त किए हैं. एनटीए ने शनिवार को सेंटरवाइज और सिटी वाइज नतीजों जारी किए हैं, इसमें 2,250 से ज्यादा उम्मीदवारों को शून्य अंक मिले हैं, जबकि 9,400 से ज्यादा उम्मीदवारों को नकारात्मक अंक मिले हैं.
झारखंड के हजारीबाग केंद्र पर कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने शून्य से भी कम अंक पाए हैं. कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने शून्य अंक भी पाए हैं.
NEET Result 2024: मार्किंग स्कीम
आधिकारियों की मानें तो शून्य अंक का मतलब ये हुआ कि छात्रों ने आंसर शीट में कुछ भी नहीं लिखा है, उसे खाली छोड़ दिया है. ये हो सकता है कि छात्रों ने कुछ प्रश्न को अटेम्प किया हो, जिनमें कुछ आंसर सही हों और कुछ गलत, जिसकी वजह से नंबर नेगेटिव में आ गया हो. हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं और हर गलत आंसर पर 1 अंक कट जाते हैं. जिन सवालों के जवाब दिये ही नहीं है, उनके नंबर नहीं मिलते. NTA ने शनिवार को शहर और सेंटरवाइज रिजल्ट जारी किए.
NEET UG 2024: SC में सुनवाई आज
नीट रिजल्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने वाला है. चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की बेंच आज नीट पर फाइनल हियरिंग करेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि वह 22 जुलाई को इस मामल का निपटारा करेगा. सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले पर हियरिंग सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा खारिज करने की याचिका करने वाले उम्मीदवारों से कहा था कि पहले आप ये साबित करें कि लीक इतने बड़े पैमाने पर हुआ था कि उससे मास लेवल पर छात्र प्रभावित हुए.