National Teacher Entrance Test Application Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से पहली बार नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट (NTET) का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से शुरू थी, जो क्लोज होने वाली थी. अब एनटीए की ओर से NTET 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कैंडिडेट्स जो इसके लिए पात्रता रखते हैं, लेकिन अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके पास अब फॉर्म भरने का एक और मौका है. कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां देखें इस परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...


NTA NTET 2024महत्वपूर्ण तारीखें
इच्छुक कैंडिडेट्स 22 अक्टूबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 
वहीं, उम्मीदवारों को करेक्शन करने के लिए 24 और 25 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया जाएगा. इन डेट्स में करेक्शन विंडो ओपन रहेगी, ताकि कैंडिडेट्स फॉर्म में त्रुटि सुधार कर पाएं.


NTA NTET 2024: कौन कर सकता है आवेदन? 
ऐसे कैंडिडेट्स जो आयुर्वेद/Siddha/यूनानी/होम्योपैथी से BUMS/BSMS या MD जैसे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ले चुके हैं और टीचिंग फील्ड अपना करियर बनाना चाहते हैं वे नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट (NTET) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेन अच्छी तरह से पढ़ लें.


रिवाइज्ड डेट का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


NTA NTET 2024: ऐसे करें आवेदन
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट 2024 के लिए आसानी से फॉर्म भर सकते हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET पर विजिट करें.
होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में 'Click Here to Register/Login' पर क्लिक करें
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद लॉगइन के जरिए अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
आखिर में निर्धारित शुल्क जमा करें.
फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.