Rajasthan Pashu Paricharak Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) की ओर से पशु परिचारक के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द ही भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है. आयोग ने पशु परिचारक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती अभियान जरिए राजस्थान में 5,934 पशु परिचारक के रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को होना है. एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी. वहीं, सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
सबसे पहले आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
एडमिट कार्ड टैब ओपन करें. 
पशु परिचर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर'एडमिट कार्ड प्राप्त करें' लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.
इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रिन पर दिखेगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें. 


जरूरी दिशानिर्देश
कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने के समय से 2 घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
परीक्षा शुरू होने के समय से 1 घंटे पहले तक परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ ओरिजनल आधार कार्ड साथ ले जाना होगा. जबकि, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस केवल विशेष परिस्थितियों में ही स्वीकार किए जाएंगे.
उम्मीदवारों को कलर फोटो (2.5 सेमी x 2.5 सेमी) और नीला बॉलपॉइंट पेन लेकर जाना होगा. 
घड़ी, वॉटर बॉटल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, नोटपैड, पेन ड्राइव, रबर, स्कैनर, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्लाइड, रूलर, हथियार जैसी चीजें बैन हैं. 
कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जर्किन, ब्लेजर, शॉल आदि न पहनें. हालांकि, बिना पॉकेट वाली शर्ट, बिना बड़े बटन वाला स्वेटर पहनकर जा सकते हैं. 
महिलाएं पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन सकती हैं, लेकिन उसमें बड़े बटन, ब्रोच, बैज, फूल नहीं होने चाहिए. 
पतली लाख या कांच की चूड़ियों को छोड़कर अन्य कोई भी जूलरी पहनने की मनाही है.