Lucknow University Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. ऐसे कैंडिडेट्स जो लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल करना चाहते हैं, वे इस कोर्स में दाखिला पाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में फुल टाइम और पार्ट टाइम कोर्स में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन सेक्शन में पीएचडी एडमिशन का सेक्शन अवेलेबल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट्स 22 जनवरी 2024 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. 


पीएचडी की सीटों पर होगा एडमिशन
जानकारी के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में पीएचडी में दाखिले के लिए कुल 372 सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं. जबकि संबद्ध कॉलेजों में कुल 525 सीटों पर दाखिले होंगे. इस तरह कुल 898 सीटें हैं. वहीं, विश्वविद्यालय ने 58 अंशकालिक सीटों पर भी दाखिला लेने का ऐलान किया है. 


विषय अनुसार पीएचडी की सीटें
एआइएच – 48
मानवशास्त्र (Anthropology) – 10
व्यावहारिक अर्थशास्त्र (Applied Economics) – 24
अरब कल्चर (Arab Culture) – 14
अरेबिक (Arabic ) – 5
जीवरसायन (Biochemistry) – 2
वनस्पति विज्ञान (Botany) – 36
व्यापार प्रशासन(Business Administration) – 14
केमिस्ट्री (Chemistry) – 49
वाणिज्य (Commerce)– 53


पीएचडी कोर्स
फुल टाइम पीएचडी कोर्स की अवधि न्यूनतम तीन साल, जबकि अधिकतम छह साल होगी. अगर 6 साल में पूरा नहीं होता है तो इसे यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है. वहीं, पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स कैंडिडेट्स फुल टाइम नौकरी के साथ कर सकते हैं, जिसमें पर सेमेस्टर 6 क्लासेस अटेंड करना होता है.