Useful SEO Tips: नई वेबसाइट को कराना है रैंक, तो ये रहे जरूरी SEO टिप्स, आसानी से सर्च इंजन में आएगा कंटेंट

Useful SEO Tips: जब आप एक नई वेबसाइट बनाते हैं तो वह ऑनलाइन जगत में बिल्कुल नई होती है. इस समय सर्च इंजन पर एक नई वेबसाइट के मुकाबले बेहतर कंटेंट वाली ढेरों वेबसाइट्स होती है. इसके कारण शुरूआत में वेबसाइट का कंटेंट रैंक कराना बहुत टफ टास्क होता है. ऐसे में आपको अपनी वेबसाइट के एसईओ (SEO) पर काम करना होगा

आरती आज़ाद Mar 24, 2023, 07:58 AM IST
1/4

टाइटल टैग

टाइटल टैग ऑन-पेज एसईओ के महत्वपूर्ण तत्व हैं, जिन्हें  वेबसाइट के हर पेड के लिए कस्टमाइज्ड करना चाहिए. टाइटल टैग Unique और डिस्क्रिप्टिव होने के साथ ही इसमें प्रायमरी कीवर्ड होने जरूरी है.

2/4

मेटा डिस्क्रिप्शन

आपकी वेबसाइट का मेटा डिस्क्रिपशन पेज के संबंध में संक्षिप्त सार प्रदान करने वाला और अट्रैक्टिव होना जरूरी है. 

3/4

मोबाइल कस्टमाइजेशन

आपकी वेबसाइट मोबाइल के अनुकूल होना जरूरा है. सुनिश्चित करें कि आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होती है और इसे मोबाइल उपकरणों पर नेविगेट करना आसान है.

4/4

कंटेंट कस्टमाइजेशन

अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट बनाते समय सुनिश्चित करें कि इसमें अपने प्रायमरी कीवर्ड शामिल करके इसे सर्च इंजनों के लिए कस्टमाइज्ड किया जा सकें. हालांकि, सिर्फ यही करने के बजाय, बेहतर क्वालिटी का जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने पर ध्यान दें. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link