Teachers` day 2022 Wishes: शिक्षक दिवस पर इन फोटो, वॉट्सऐप मैसेज और ग्रीटिंग्स से कहें `हैप्पी टीचर्स डे`
भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher`s Day) मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों के सम्मान में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और अन्य जगहों पर कई प्रोग्राम होते हैं.
जो बनाए हमें इंसान, और बताए सही-गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज मैं अपने निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं. मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरा अनमोल शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते बस यही तराना गुरु आप ही वो पावन नूर हैं, जिनसे रोशन हुआ जमाना. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिट्टी से जिसने सोना बनाया, जिंदगी को जीना सिखाया, लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया, उस गुरु को शत शत प्रणाम.