अगर Biology के साथ की है 12वीं, तो MBBS के अलावा करें यह 5 कोर्स, लाखों में मिलेगी सैलरी

Top 5 Courses for Biology Students: इस समय देश भर में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. वहीं बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी भी किया जा चुका है. ऐसे में कक्षा 12वीं में बायोलॉजी पढ़ने वाले ज्यादातक स्टूडेंट्स अब NEET UG की तैयारी में लग गए हैं. लेकिन आज हम आपके लिए MBBS के अलावा कुछ ऐसे कोर्से लेकर आए हैं, जिनको करके आप अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं और अच्छी-खासी सैलरी हासिल कर सकते हैं.

कुणाल झा Thu, 23 Mar 2023-7:21 am,
1/5

1. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery)

कक्षा 12वीं में बायोलॉजी पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए MBBS को सबसे ज्यादा प्रेफरेंस देते हैं, लेकिन एमबीबीएस के बाद बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स सबसे लोकप्रिय कोर्स है. बहुत से छात्र इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह कोर्स ओरल हेल्थकेयर के क्षेत्र से संबंधित है.

2/5

2. जेनेटिक इंजीनियरिंग (Genetic Engineering)

जेनेटिक इंजीनियरिंग बायोटेक्नोलॉजी की ही एक ब्रांच है. यह कोर्स अनिवार्य रूप से जेनेटिक मटीरियल को संशोधित करने, पेश करने और बदलने से संबंधित है.

3/5

3. पशु चिकित्सा विज्ञान स्नातक (Bachelor of Veterinary Science)

बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस पशु शरीर रचना के चिकित्सा पहलुओं से संबंधित है. बायोलॉजी के छात्रों के लिए यह एक लोकप्रिय कैरियर ऑप्शन भी है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आप इस फील्ड का चुनाव कर इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

4/5

4. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)

आयुर्वेदिक मेडिसिन भी अध्ययन का एक उभरता हुआ क्षेत्र है. अधिक से अधिक लोग इन दिनों आयुर्वेद और आयुर्वेदिक दवाओं की अवधारणाओं को समझने में रुचि दिखा रहे हैं. यह विषय शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, विष विज्ञान, औषधि विज्ञान और आयुर्वेदिक प्रणाली के इतिहास की गहन समझ प्रदान करता है.

5/5

5. बैचलर ऑफ सांइस इन नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing)

12वीं कक्षा के बाद बायोलॉजी में नर्सिंग सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है. आप दिए गए तीन नर्सिंग पाठ्यक्रमों में से किसी एक में एडमिशन ले सकते हैं. सहायक नर्सरी और मिडवाइफ डिप्लोमा (Auxiliary Nursery & Midwifery Diploma), जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ (General Nursing and Midwifery), या बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing).

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link