Ritu Suhas: गाजियाबाद की ADM ने रैंप पर किया ऐसा कैटवॉक, इनके आगे अच्छी-अच्छी मॉडल फेल; खूबसूरती में एक्ट्रेस से नहीं हैं कम
Ghaziabad ADM Ritu Suhas: आईएएस अफसर और नोएडा के डीएम सुहास एलवाई (Suhas LY) की पत्नी और गाजियाबाद की अतिरिक्त जिला प्रबंधक (ADM) रितु सुहास (Ritu Suhas) इंटरनेट पर फिर से छाई हुई हैं. दरअसल उनके रैम्प वॉक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऑर्गेनिक फैब्रिक को प्रमोट करने के लिए आयोजित एक फैशन शो में लैवेंडर कलर के खूबसूरत आउटफिट में पहुंची तेज-तर्रार अफसर रितु सुहास इस इवेंट की शो-स्टॉपर रहीं.
ऋतु सुहास पीसीएस अफसर होने के साथ फैशन की दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था. इससे पहली भी वह कई मौकों पर खादी के कपड़ों को प्रमोट करती दिखीं हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक शो के दौरान वहां पहुंचे लोग उनका स्टाइल-स्टेटमेंट देखकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए. आपको बता दें कि रितु उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा में बतौर अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद में कार्यरत हैं. वह यूपी के अलग-अलग शहरों खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं.
ऋतु सुहास ने 2003 में PCS की तैयारी करने का फैसला किया था. एक होनहार छात्र के तौर पर उन्होंने अपने जीवन की सभी चुनौतियों को बखूबी पार किया. मिसेज इंडिया-2019 का खिताब जीतने वाली ऋतु सुहास सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं.
रितु अब एक पॉपुलर फैशन प्रमोटर भी बन चुकी हैं. फैशन इंडस्ट्री में फिलहाल उनकी पहचान किसी मशहूर मॉडल से कम नहीं है. उनकी मॉडलिंग सामाजिक मुद्दों पर फोकस्ड होती है. ऐसे में आपको बताते चलें कि रितु फिलहाल वह यूपी सरकार के खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रचार-प्रसार के लिए रैंप पर उतरती हैं.
देश में खादी को पॉपुलर करने के मकसद से उन्होंने खादी को मॉडलिंग से जोड़ दिया है. खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. इससे खादी को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने में मदद मिली है. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद, लखनऊ और आगरा में सामाजिक कार्यों को लेकर किए गए उनके योगदान की वजह से उनके फैंस उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' के उपनाम से भी पुकारते हैं.
एडीएम के डीएम पति सुहास एलवाई नोएडा में तैनात हैं. सुहास एक IAS अफसर और होने के साथ देश के मशहूर खिलाड़ी भी हैं. सुहास पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वो यूपी में महराजगंज, हाथरस, सोनभद्र, जौनपुर, आजमगढ़ और इलाहाबाद के डीएम रह चुके हैं. उनकी गिनती भी प्रदेश के तेज-तर्रार अफसरों में होती है.
इस शो की बात करें तो एडीएम ऋतु सुहास यहां भी ऑर्गेनिक फैब्रिक से बने कपड़ों को प्रमोट करते दिखीं. इस आयोजन में वो लैवेंडर कलर की ड्रेस में पोज करती नजर आईं. उन्होंने मशहूर डिजाइनर की बनाई ड्रेस में रैंप पर कैटवॉक किया.