PM Scholarship scheme 2023: ऐसे स्टूडेंट्स जो प्रतिभाशाली होते हैं, लेकिन अपनी खराब माली हालत के कारण आगे पढ़ नहीं पाते, उन्हें सरकार आर्थिक लाभ देती है. जरूरतमंद बच्चों के लिए राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों की ओर से भी बहुत सी छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाती हैं, ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट न आए. इन्हीं स्कॉलरशिप योजनाओं में से एक है पीएम स्कॉलरशिप योजना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सकते हैं, क्योंकि इसके इस समय आवेदन प्रक्रिया जारी हैं. जानकारी के मुताबिक यह स्कॉलरशिप छात्रों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दी जाती है. ऐसे स्टूडेंट्स जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन कर सकते हैं. 


पीएम स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य
पीएम स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी, ताकि आतंकवादी हमलों में शहीद होने वाले सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके. 


इतनी मिलती है मदद
स्कॉलरशिप के तहत लड़कों को 2500 रुपये और लड़कियों को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. 


इस डेट तक करें आवेदन
पीएम स्कॉलरशिप योजना 2023 के लिए स्टूडेंट्स 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. 


जानें क्या है पीएम स्कॉलरशिप योजना
पीएम स्कॉलरशिप योजना के तहत स्टूडेंट्स को सालाना 36,000 रुपये तक की धनराशि दी जाती है.


इस स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
इसके लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इससे कम अंक होंगे तो स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा सकेंगे.


कौन कर सकता है आवेदन
आतंकवादी हमलों में शहीद पुलिस कर्मियों, असम राइफल्स, आरपीएफ और आरपीएसएफ जवानों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. 
नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए जवानों के बच्चे इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं. 
आतंकवादी या नक्सली हमलों में में दिव्यांग हुए जवानों के बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं.