PSEB Class 8th Result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 28 अप्रैल, 2023 को PSEB कक्षा 8वीं का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया था. पंजाब बोर्ड 8वीं के नतीजे 28 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे घोषित किए गए थे. राज्य में कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आज 29 अप्रैल, 2023 को पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे घोषित किए गए. टॉपर्स, पास प्रतिशत और अन्य डिटेल नीचे शेयर की गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब बोर्ड ने 25 फरवरी से 22 मार्च, 2023 तक कक्षा 8वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं. इस साल लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, पीएसईबी कक्षा 8 के परिणाम थर्ड पार्टी रिजल्ट वेबसाइट- indiaresults.com पर भी देख सकते हैं. इसके लिए लिंक आज 10 बजे एक्टिव किया गया है.  पठानकोट का पासिंग पर्सेंटेज 99.33 प्रतिशत, कपूरथला का 99.10% और गुरदासपुर का 99.08 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है.


Punjab Board PSEB 8th Result 2023 Link Active, ऐसे चेक करें पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट


  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाकर Punjab Board Class 8th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व अन्य जानकारी दर्ज करें.

  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.


 


पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा में एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक मिलने पर स्टूडेंट्स को स्पलीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. मानसा की लवप्रीत ने 600 में से 600 अंक प्राप्त कर अपना परचम बुलंद कर दिया है. 


  • सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत : 97.88 प्रतिशत

  • अशासकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत : 99.12 प्रतिशत

  • सहायता प्राप्त विद्यालयों का पास प्रतिशत : 94.44 प्रतिशत