Quiz: रोटी सेंकने वाले चिमटा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
GK Quiz in Hindi: जीके के बिना किसी भी कंपटीटिव एग्जाम का सिलेबस पूरा नहीं होता है, उसमें एग्जाम के मुताबिक जीके के सवाल पूछे जाते हैं.
GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज ऐसा सब्जेक्ट है जो स्कूल से लेकर कॉलेज और नौकरी तक के लिए कॉमन रहता है, हां बस इसके डिफिकल्टी लेवल बढ़ता जाता है. इसमें ग्रेड और एग्जाम के मुताबिक सवाल तय किए जाते हैं. जनरल नॉलेज के सवाल सुनने में तो आसान लगते हैं लेकिन कई आसान सवाल ऐसे भी आ जाते हैं जिनके जवाब के बारे में कभी सोचा ही नहीं होता है और उनका इस्तेमाल हम लगातार अपनी रुटीन लाइफ में कर रहे होते हैं. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो आपके जीके को बढ़ाने का काम करने वाले हैं.
सवाल 1 - भारत में पहली बिजली वाली ट्रेन कब चली थी?
जवाब 1 - भारत में पहली बिजली वाली ट्रेन सन 1925 में चली थी.
सवाल 2 - भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य कौन सा है?
जवाब 2 - भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य बिहार है.
सवाल 3 - लोगो ने सबसे पहले किसका दूध पिया था?
जवाब 3 - लोगो ने सबसे पहले भेड़ का दूध पिया था.
सवाल 4 - सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है?
जवाब 4 - सबसे कठोर पदार्थ हीरा है.
सवाल 5 - भारत में पहली बार अखबार कब छपा था?
जवाब 5 - भारत में पहली बार अखबार सन 1785 में छपा था.
सवाल 6 - सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं?
जवाब 6 - सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस भारत में हैं.
सवाल 7 - पाकिस्तान की राजधानी कहां है?
जवाब 7 - पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है.
सवाल 8 - दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश आइसलैंड है.
सवाल 9 - रोटी सेंकने वाले चिमटा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
जवाब 9 - चिमटा को अंग्रेजी में टोंग्स कहते हैं.