BSTC College Allotment Result 2024: राजस्थान BSTC (प्री डीएलएड) BSTC कॉलेज अलॉटमेंट र‍िजल्‍ट 2024 (BSTC College Allotment Result 2024) आज 4 अगस्त 2024 को घोषित कर द‍िया गया है. उम्मीदवार अपना प्री डीएलएड कॉलेज अलॉटमेंट र‍िजल्‍ट वेबसाइट result.predeledraj2024.in से देख सकते हैं. राजस्थान प्री डीएलएड कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्‍ट 2024 (BSTC College Allotment Result 2024) देखने के लिए डायरेक्‍ट ल‍िंक नीचे दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) के 2 साल के कोर्स में एडमिशन के लिए ये परीक्षा हर साल होती है. इस साल BSTC एडमिशन 2024 के ल‍िए लिखित परीक्षा 30 जून 2024 को आयोजित की गई थी. 


राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें
राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा. 


राजस्थान प्री डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं. 
फिर होम पेज पर अलॉटमेंट लिस्ट (राउंड 1) लिंक पर क्लिक करें. 
रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें. 
लॉगिन के बाद BSTC कॉलेज अलॉटमेंट 1 राउंड मेरिट लिस्ट और स्टेटस चेक करें. 


 बता दें क‍ि इस परीक्षा को पास करने के बाद और दो साल की पढाई पूरी करने के बाद लेवल टीच‍िंग जॉब के ल‍िए उम्‍मीदवार योग्‍य माने जाएंगे. मेर‍िट ल‍िस्‍ट में ज‍िन उम्‍मीदवारों के नाम हैं, उन्‍हें एडम‍िशन के ल‍िए 4 से 11 अगस्‍त तक 13555 रुपये की फीस जमा करनी होगी. उम्‍मीदवारों को अपने डॉक्‍यूमेंट्स भी ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे.  


इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें र‍िजल्‍ट