RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 on rajeduboard.rajasthan.gov.in: Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE 10th Result 2022 Declare: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. क्लास 10 का रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. आरबीएसई क्लास 10 की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. 2021 में, कुल 12,55,385 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 99.62 फीसदी लड़कियां और 99.51 फीसदी लड़के पास हुए और प्रमोट हुए. क्लास 10 का कुल पासिंग परसेंटेज 99.56 फीसदी रहा था. 


RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 Check here


How to check RBSE 10th Result


स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.indiaresults.com पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Result of Secondary (class 10) exam 2022” का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें. अब स्टूडेंट्स को वहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर वेरिफिकेशन कोड डालना होगा और सबमिट करना होगा. डिटेल्स सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


IAS Success Story: जिनसे गांव और स्कूल वालों ने कहा ये कुछ नहीं कर सकता, बन गए IAS


हर सब्जेक्ट के साथ-साथ कुल मिलाकर 33 फीसदी नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में पास माना जाता है. जो एक या दो सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स नहीं ला पाते हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल एग्जाम के रूप में एक और मौका दिया जाएगा. जो कम्पार्टमेंट परीक्षा में फेल हो जाते हैं या तीन से पांच सब्जेकट को पास नहीं कर पाते हैं, उन्हें एक साल रिपीट करना होगा.


इस साल 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक लगभग 20 लाख स्टूडेंट्स ने कक्षा 10, 12 की परीक्षा दी. इस साल 10वीं कक्षा के लिए 10 लाख (10,91,088) से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्टर कराया है. परीक्षा राज्य भर के 6,068 एग्जाम सेंटर्स में आयोजित की गई थी.


लाइव टीवी