Board Of Secondary Education, Rajasthan,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर ने टीचर्स के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा-रीट 2022 की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट - www.reetbser2022.in के माध्यम से 5 जून, 2022 तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई, 2022 तक थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है और ऐसा करने के इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.


REET 2022: How to fill application form


आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं.


वहां आपको "Fill Application Form" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. अब नया पेज खुल जाएगा.


अब नए पेज पर आपको चालान नंबर, मदर नेम और जन्म तिथि डालनी होगी. 


इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फीस पे करें. 


अब आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपने पास रख लें.


Rajasthan Police Constable Admit Card 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख को होगा एग्जाम


REET 2022 एग्जाम 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाएगा. पेपर 1 (लेवल 2) एग्जाम का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है. वहीं, पेपर 2 (लेवल 1) की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक है. 14 जुलाई, 2022 से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिए डाउनलोड लिंक शाम 4 बजे से उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों ने सभी नवीनतम अपडेट के लिए आरईईटी की आधिकारिक साइट पर नजर रखने की सलाह दी.


SSC CGL Tire 1 Result: कब जारी हो सकता है एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक


लाइव टीवी