RITES Jobs: राइट्स में सरकारी नौकरी करने का मौका, इंजीनियर प्रोफेशनल पदों के लिए मांगे आवेदन
RITES Jobs 2024: राइट्स लिमिटेड में भर्तियां होने जा रही है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स बिना देर किए इस वैकेंसी के लिए फॉर्म कर दें. भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक करें...
RITES Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) में वैकेंसी निकली है. संगठन ने इंजीनियर प्रोफेशनल के कई पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स चेक करके फटाफट फॉर्म भर दें. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा: 13 जनवरी 2025
इंटरव्यू का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
RITES भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर (Civil) के 9 पद, असिस्टेंट मैनेजर (S&T) के 4 और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 2 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए बीई/बीटेक/डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 9 जनवरी 2025 को की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल श्रेणी के लिए 600 (+टैक्स) रुपये और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 300 (+टैक्स) रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. बिना शुल्क जमा किए आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी, जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है.
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 19 जनवरी 2025 को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सिलेक्शन दोनों राउंड्स के अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म भरें.
निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
आवेदन पत्र को जमा कर दें.
फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें.