RPSC RAS Prelims 2025 Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) 30 जनवरी 2025 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही जारी
RPSC ने 26 जनवरी 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा के परीक्षा शहर की जानकारी (Exam City Slip) जारी कर दी है. उम्मीदवार SSO पोर्टल पर लॉगिन करके यह देख सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस जिले में होगी.  


आधिकारिक सूचना के अनुसार,  
"उम्मीदवार 26 जनवरी 2025 से SSO पोर्टल पर लॉग इन करके अपने परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 जनवरी 2025 को आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे."  


कैसे डाउनलोड करें RPSC RAS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024?
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – [rpsc.rajasthan.gov.in](https://rpsc.rajasthan.gov.in)  
2. होमपेज पर RPSC RAS प्रीलिम्स 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी दर्ज करें.
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.


एग्जाम सेंटर पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- कलर प्रिंट वाला अपडेटेड ओरिजिनल आधार कार्ड (अगर आधार कार्ड की फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो नीचे दिए गए किसी अन्य पहचान पत्र को साथ लाएं)  
- अन्य वेलिड फोटो आईडी में से कोई एक – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी.  
- हाल ही में खींची गई कलर पासपोर्ट साइज फोटो, जिसे एडमिट कार्ड पर चिपकाना होगा.


RPSC RAS परीक्षा 2025 का शेड्यूल
- परीक्षा तारीख: 2 फरवरी 2025 (रविवार)  
- समय: दोपहर 12:00 PM से 3:00 PM तक  
- अतिरिक्त समय: OMR आंसर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.


RPSC RAS भर्ती 2025 – पदों की डिटेल  
RPSC इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 733 पदों पर भर्तियां कर रहा है.
- राज्य सेवा (State Services) – 346 पद
- अधीनस्थ सेवा (Subordinate Services) – 387 पद


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करें.