National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AISSEE के आवेदन पत्र जारी किए थे. स्टूडेंट्स से 5 दिसंबर, 2022 तक aissee.nta.nic.in पर सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 ऑनलाइन भर सकते हैं. सैनिक स्कूल एडमिशन 2023 के तहत कक्षा 6 के लिए 10 से 12 साल के स्टूडेंट्स पात्र हैं. जिन स्टूडेंट्स की आयु 13 से 15 साल के बीच है, वे AISSEE प्रवेश 2023 कक्षा 9 के लिए आवेदन कर सकते हैं. सैनिक स्कूल 2023-24 सत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को AISSEE आवेदन पत्र जमा करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टूडेंट्स 5 दिसंबर, 2022 (शाम 5:00 बजे) तक AISSEE 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 5 दिसंबर, 2022 (रात 11.50 बजे) तक आवेदन फीस भी जमा करनी होगी. एनटीए सैनिक स्कूल एडमिशन एग्जाम के लिए भी जिम्मेदार है, जो 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही एआईएसएसईई आंसर की फरवरी 2023 में जारी की जाएगी.


सैनिक स्कूल आवेदन 2023 फॉर्म जमा करने के लिए, स्टूडेंट्स को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इसके साथ ही उन्हें सैनिक स्कूल की आवेदन फीस 650 रुपये (एससी/एसटी के लिए 500 रुपये) भी जमा करनी होगी. सैनिक स्कूल परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 25 फीसदी नंबर और कम से कम 40 फीसदी नंबर लाने की जरूरत है.


तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स


  • स्टूडेंट्स की फोटो

  • स्टूडेंट के साइन

  • अंगूठे के निशान

  • डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • सेवा प्रमाण पत्र, यदि आवेदक सेवारत रक्षा कर्मी या पीपीओ, भूतपूर्व सैनिक के बच्चे हैं.

  • स्टूडेंट्स को व्हाइट बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट कलर फोटो देना होगा.

  • स्कैन की गई फोटो, साइन और अंगूठे का निशान JPG/JPEG फोर्मेट में देना होगा.

  • स्कैन की गई फोटो का साइज 10kb से 200kb के बीच होना चाहिए.

  • स्कैन किए गए साइन का साइज 4kb से 30kb के बीच होना चाहिए.

  • स्कैन किए गए अंगूठे के निशान का साइज 10kb से 50kb के बीच होना चाहिए.

  • डेट ऑफ बर्थ, डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट और सर्विस सर्टिफिकेट का साइज 50kb से 300kb के बीच होना चाहिए.



पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं