Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 57वें कोर्स (APR 2025) बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके जर‍िये कुल 76 पद भरे जाने हैं, जिसके लिए अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 अगस्त 2024 है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए चयन आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही चयन केंद्रों, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश), बैंगलोर (कर्नाटक) और जालंधर (पंजाब) में एसएसबी से गुजरना होगा.


Indian Army SSC NT 2024 योग्‍यता और उम्र सीमा: 
भारतीय सेना एसएससी एनटी 2024 पदों के लिए योग्‍यता मानदंड और आयु सीमा जारी कर दी गई है.  


क‍िसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंक के साथ डिग्री करने वाले आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र लास्‍ट ईयर की पढाई कर रहे हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उन्हे  कोर्स के पहले दो/तीन साल में न्यूनतम 50% अंक की जरूरत होगी. इसके ल‍िए 19 से 25 साल (01 जनवरी 2025) के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  


Indian Army SSC NT 2024 चयन प्रक्र‍िया: 
उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. फेज I को पास करने वाले उम्मीदवार फेज II में जाएंगे. SSB इंटरव्‍यू की अवधि 5 दिनों की होगी और इसका विवरण आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर द‍िया गया है. फेज II के बाद मेड‍िकल टेस्‍ट होगा. टेस्‍ट में पास होने वाले उम्‍मीदवारों की ट्रेन‍िंग के ल‍िए जॉइनिंग लेटर जारी होगा.  


Indian Army SSC NT 2024 ऐसे करें आवेदन: 
आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर Indian Army recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी ड‍िटेल दर्ज करें.  
फॉर्म जमा करें.  
आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.