साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने निकाली ट्रेड अपरेंटिस भर्तियां, 1785 पदों के लिए कर दें आवेदन, ये चाहिए योग्यता
Trade Apprentices Jobs 2024: रेलवे ने एसईआर ट्रेड अपरेंटिस 2024 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यहां पढ़िए जरूरी पात्रता, पोस्ट , चयन प्रक्रिया समेत अन्य सभी जानकारी.
Railway SER Apprentices 2024: भारतीय रेलवे दक्षिण पूर्व रेलवे एसईआर ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 जारी किया है. जो उम्मीदवार रेलवे की आरआरसी एसईआर कोलकाता अपरेंटिस भर्ती 2024-2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये रही भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
आवेदन की लास्ट डेट
दक्षिण पूर्व रेलवे एसईआर, भारतीय रेलवे में विभिन्न ट्रेड भर्ती 2024 में नवीनतम अपरेंटिस रिक्ति, उम्मीदवार 28 नवंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 (शाम 5 बजे तक) के बीच आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क भुगतान की लास्ट डेट: 27 दिसंबर 2024
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी: 100 रुपये
एससी, एसटी, महिला सभी श्रेणी: 0
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें.
जरूरी योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदकों को संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार रेलवे कोलकाता अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.
वैकेंसी डिटेल्स
ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के जरिए कुल 1,785 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
खड़गपुर कार्यशाला - 360 पद
सिग्नल एवं टेलीकॉम(कार्यशाला)/खड़गपुर- 87 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर - 120 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर- 28 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/खड़गपुर - 121 पद
डीजल लोको शेड/खड़गपुर - 50 पद
सीनियर डीई(जी)/खड़गपुर - 90 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर - 40 पद
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर- 40 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी- 36 पद
सीनियर डीई(जी)/चक्रधरपुर - 93 पद
विद्युत कर्षण डिपो/चक्रधरपुर - 30 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/चक्रधरपुर - 65 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा - 72 पद
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनि - 100 पद
ट्रैक मशीन कार्यशाला/सिनी - 7 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजी/चक्रधरपुर - 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बंडामुंडा - 50 पद
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा - 52 पद
सीनियर डीईई(जी)/आद्रा - 30 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/आद्रा - 65 पद
डीजल लोको शेड/बीकेएससी - 33 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा - 30 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी - 31 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/आरओयू - 25 पद
एसएसई (कार्य)/इंजीनियरिंग/आद्रा - 24 पद
कैरिज एवं वैगन डिपो/रांची - 30 पद
एसआर.डीई(जी)/रांची - 30 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची -10 पद
एसएसई(वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची - 10 पद