SSC CGL Tier 1 Result 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल 2022 स्कोरकार्ड और आंसर की आज, 27 फरवरी, 2023 को जारी कर रहा है. कैंडिडेट्स अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे और आंसरी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध होगी. आधिकारिक प्रोग्राम के मुताबिक,आंसर की और स्कोरकार्ड मूल रूप से 24 फरवरी, 2023 को जारी किए जाने थे, लेकिन बाद में उस दिन आयोग ने घोषणा की कि एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 स्कोरकार्ड और आंसरी की 27 फरवरी, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएससी ने 9 फरवरी, 2023 को एसएससी सीजीएल 2023 टियर 1 का रिजल्ट जारी किया. एसएससी सीजीएल टियर II परीक्षा 2 मार्च, 2023 से 7 मार्च, 2023 तक निर्धारित है, जो कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मौजूदा शर्तों और समय-समय पर जारी सरकार के दिशानिर्देशों के अधीन है. आयोग ने समय, विषय, शिफ्ट और अन्य समेत पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. रोजाना परीक्षा अलग-अलग अवधि में आयोजित की जाएगी. सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक प्रोग्राम चेक करें और समय नोट करें.


SSC CGL tier 1 Result 2022 scorecards: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड


  • कैंडिडे्टस सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • अब रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.

  • एसएससी सीजीएल 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक ओपन करें.

  • मांगे गए लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • अपना स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.


क्या कहा आधिकारिक नोटिफिकेशन में
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (टियर- I), 2022 का रिजल्ट 09.02.2023 को घोषित कर दिया है और टियर- I परीक्षा का रिजल्ट राइट-अप के अनुसार, नंबर और फाइनल आंसर की 22.02.2023 से आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने थे. सभी कैंडिडेट्स को इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि CGLE, 2022 (टियर- I) के नंबर और फाइनल आंसर की अब 27 फरवरी 2023 से 13 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए फिर से निर्धारित की गई है.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे