SSC GD Constable Application Status 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आयोग की रीजनल वेबसाइटों पर जनरल ड्यूटी कांस्टेबल भर्ती 2022 का  एप्लिकेशन स्टेटस जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर लॉगिन के माध्यम से अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग 10 जनवरी, 2023 से 14 फरवरी, 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा आयोग के रीजनल ऑफिस की वेबसाइटों के साथ-साथ सीआरपीएफ की वेबसाइट यानी http://www.crpf.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट यानी https://www.ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें. 


कंप्यूटर आधारित परीक्षा: कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम एक ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा, जिसमें 80 सवाल होंगे, हर सवाल 2 नंबर का होगा. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 40 नंबर के 20 सवाल आएंगे. जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के 20 सवाल आएंगे. एलिमेंटरी मेथमेटिक्स से 40 नंबर के 20 सवाल आएंगे. इंग्लिस/ हिंदी से 40 नंबर के 20 सवाल आएंगे. इस पेपर को हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. 


सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी. हर गलत जवाब के लिए 0.50 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी. अत: कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि सवालों का उत्तर देते समय इस बात का ध्यान रखें.


Mode of selection
भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), मेडिकल टेस्ट (DME/ RME) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे. कट-ऑफ नंबर (एनसीसी सर्टिफिकेट वालों को बोनस नंबर जोड़े बिना) स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को अगले फेज यानी पीईटी / पीएसटी में शॉर्ट-लिस्टिंग के लिए योग्य माना जाएगा. कट ऑफ मार्क्स अनरिजर्वड कैटेगरी के लिए 30 फीसदी, ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 25 फीसदी और अन्य कैटेगरी के लिए 20 फीसदी है. 


How to Check SSC GD Constable Application Status 2022?


  • इसके लिए सबसे पहले एसएससी रीजन की वेबसाइट पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022 - Know your Application Status' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा. 

  • अब 'Know the Status of your application' पर क्लिक करना होगा. अब आपकी एप्लिकेशन का स्टेटस आपके सामने होगा. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं