यूरोप में पढ़ने की पूरी होगी ख्वाहिश, इन 5 देशों में विदेशी छात्रों के लिए फ्री है एजुकेशन फैसिलिटी
Study Abroad: अगर आप विदेश पढ़ने जाना चाहते हैं तो यूरोप जाकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. कई यूरोपीय देशों में विदेशी स्टूडेंट्स के लिए फ्री एजुकेशन की सुविधा है या लगती है बहुत कम फीस. चलिए जानते हैं इन देशों के बारे में...
Free Education Facility: यूरोप अपने क्वालिटी एजुकेशन और एक बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसे में दुनिया भर के युवाओं की ख्वाहिश यहां आकर पढ़ने और नौकरी करने की होती है. कई स्टूडेंट्स यूरोपीय देशों में जाकर वहां की यूनिवर्सिटीज में पढ़ने की चाहत रखते हैं, लेकिन वहां पढ़ना बहुत महंगा है. इसके कारण साधारण बैंकग्राउंड से आने वाले स्टूडेंट्स इस बारे में सोचते तक नहीं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई यूरोप के कई देशों में विदेशी स्टूडेंट्स के फ्री में पढ़ने का मौका मिलता है.
कई यूरोपीय देशों की पब्लिक यूनिवर्सिटीज में विदेशियों को पढ़ाई के लिए कुछ भी नहीं या फिर बहुत मामूली सी फीस चुकानी होती है. ऐसे में स्टूडेंट्स को फ्री और क्वालिटी एजुकेशन का मौका भी मिलता
जर्मनी
जर्मनी अपने क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है. यहां कि पब्लिक यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को कोई ट्यूशन फीस नहीं चुकानी पड़ती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में इस समय करीब 15,000 इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. यह देश अपनी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए मशहूर है.
फिनलैंड
फिनलैंड में पीएचडी की पढ़ाई बिल्कुल फ्री है. यहां के कुछ विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी डिग्री के दौरान स्कॉलरशिप भी दी जाती है. जानकारी के मुताबिक 2017 तक फिनलैंड में ऐसे विदेशी छात्रों को फ्री एजुकेशन मिलता थ, जो इंग्लिश लैंग्वेज से बैचलर और मास्टर्स की पढ़ाई करते थे.
चेक रिपब्लिक
चेक रिपब्लिक में चेक भाषा में पढ़ाई करने वाले किसी भी स्टूडेंट्स को पढ़ाई पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ता. हालांकि, इंग्लिश लैंग्वेज में होने वाली पढ़ाई के लिए यहां फीस चुकानी पड़ती है.
आइसलैंड
आइसलैंड के सरकारी विश्वविद्यालयों में कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती. हालांकि, एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगती है और वो भी ज्यादा नहीं होती है. इस यूरोपीय देश में 7 यूनिवर्सिटीज हैं, जिसमें से 4 पब्लिक और 3 प्राइवेट हैं.
नॉर्वे
नॉर्वे की सरकारी यूनिवर्सिटीज में भी आप फ्री में बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस छोटे से देश में जॉब के लिए भी ढेरों अपॉर्चुनिटी हैं.