THE World University Rankings 2024: सब्जेक्ट वाइज वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी, जानिए आपकी यूनिवर्सिटी का कौनसा सब्जेक्ट दुनिया में बेस्ट!
Times Higher Education Rankings: सब्जेक्ट के आधार पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के लिए, यूनिवर्सिटी को पांच चीजों- टीचिंग, रिसर्च एनवायरमेंट, रिसर्च क्वालिटी, इंडस्ट्री और इंटरनेशनल पर परखा गया है.
Time Rankings By Subject List: द टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) ने सब्जेक्ट के आधार पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत के एक संस्थान ने 4 सबजेक्ट में टॉपर्स में अपनी जगह बनाई है. ये चार सब्जेक्ट यानी फिजिक्ट, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और लाइफ साइंस में हैं. इनमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने भारत में टॉप स्थान हासिल किया है. फिजिक्स में, आईआईएससी बेंगलुरु 201-250 रैंक में शामिल हुआ.
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने वर्ल्ड लेवल पर पहला स्थान हासिल किया है, उसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी हैं.
इंजीनियरिंग की लिस्ट में, आईआईएससी बेंगलुरु 101-125 रैंक में शामिल है, लेकिन भारत में टॉप पर है. वर्ल्ड लेवल पर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय इस लिस्ट में टॉप पर है, इसके बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी हैं.
आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कैटेगरी के तहत, दो यूनिवर्सिटी - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को 501-600 रेंज में जगह मिली है. वर्ल्ड लेवल पर, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने इस लिस्ट में टॉप तीन स्थान हासिल किए.
बिजनेस और इकॉनोमिक्स कैटेगरी के लिए, जामिया मिलिया इस्लामिया 401-500 रेंज में रैंकिंग के साथ भारत में टॉप पर रहा. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड लेवल पर टॉप तीन स्थानों पर रहे हैं.
भारत में, क्लिनिकल और हेल्थ के लिए, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) ने 201-250 रैंक प्राप्त करके भारतीय संस्थानों की लिस्ट में टॉप पर जगह किया है, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय और सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ने 301-400 रैंक प्राप्त की है.
कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय 'लॉ' सब्जेक्ट की लिस्ट में जगह नहीं बना सकता है.
सब्जेक्ट के आधार पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के लिए, यूनिवर्सिटी को पांच चीजों- टीचिंग, रिसर्च एनवायरमेंट, रिसर्च क्वालिटी, इंडस्ट्री और इंटरनेशनल पर परखा गया है.