5 Successful Indian entrepreneurs: जरूरी नहीं कि सफल होने के लिए आपको IIT या IIM से डिग्री लेनी ही पड़े! यह जानने के लिए पढ़िए इन पांच कहानियां, जिन्होंने इस मिथक को तोड़ा है. पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा से लेकर OYO रूम्स वाले रितेश अग्रवाल तक, ये लोग जुनून और दृढ़ संकल्प के महत्व को साबित करते हैं, जो किसी भी बड़ी डिग्री से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. आइए, हम इनकी स्टोरी में गहराई से जाएं और जानें कि कैसे उन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपनी शर्तों पर सफलता हासिल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aman Gupta, Co-founder of boAt
मशहूर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt के सह-संस्थापक अमन गुप्ता, जो कि शार्क टैंक इंडिया के शार्क्स में से भी एक हैं, इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं कि सफलता पाने के लिए ट्रेडिशनल IIT या IIM की राह पर चलना ज़रूरी नहीं है. उनकी लगन और अंत्रप्योरनियोरशिप की भावना ने boAt को देशभर में इलेक्ट्रॉनिक्स के फील्ड में एक जाना-पहचाना नाम बना दिया है.


Ritesh Agarwal, Founder & CEO of Oyo Rooms
आईआईटी या आईआईएम की डिग्री के बिना भी सफल बिजनेस खड़ा किया जा सकता है, ये बात हमें रितेश अग्रवाल की शानदार जर्नी से पता चलती है. उन्होंने ओयो रूम्स को शुरुआत से मेहनत करके एक छोटे से कमरे से लेकर अब ग्लोबल होटल इंडस्ट्री में एक बड़े नाम के रूप में खड़ा कर दिया है. ये कहानी बताती है कि किसी की डिग्री से ज्यादा महत्व रखता है उसका विजन और दृढ़ता.


Vijay Shekhar Sharma, Founder of Paytm
विजय शेखर शर्मा की उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से पेटीएम पर डिजिटल पेमेंट के लिए भारत में टॉप स्थान तक की अद्भुत यात्रा का क्रेडिट उनकी निरंतर दृढ़ता और क्रिएटिव सोच को जाता है. शर्मा की सफलता उनके दूरदर्शी विचारों और अटूट संकल्प से मोटिवेट थी, भले ही उनके पास आईआईटी या आईआईएम बैकग्राउंड नहीं था.


Byju Raveendran, Founder of Byju's
भारत की सबसे बड़ी एजुकेशन टेक्नॉलॉजी कंपनी Byju's के पीछे के दिमाग, बायजू रवींद्रन ने ये साबित कर दिया कि सफलता के लिए IIT या IIM की डिग्री ज़रूरी नहीं है. उन्होंने बिना किसी बड़ी डिग्री के ही कमाल की कामयाबी हासिल की. उनके अनोखे पढ़ाने के तरीकों और नॉलेज देने के जुनून ने एजुकेशन के पूरे फील्ड को ही बदल कर रख दिया है.


Ashish Hemrajani, Founder of BookMyShow
बुकमायशो के साथ, आशीष हेमराजानी ने भारतीय टिकटिंग मार्केट में हलचल मचा दी और दिखाया किया कि इनोवेटिव आइडिया आईआईटी या आईआईएम डिग्री के बिना भी सफल हो सकते हैं. उपयोग में आसान टिकट-बुकिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने बुकमायशो को अपने फील्ड में टॉप पर पहुंचने में मदद की.