QS WORLD UNIVERSITY RANKINGS 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 को क्यूएस क्वैक्वेरेली साइमंड्स, वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक और दुनिया के सबसे ज्यादा कंस्लटेड विश्वविद्यालय रैंकिंग पोर्टफोलियो द्वारा जारी की गई. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) लगातार 11वें साल दुनिया के टॉप विश्वविद्यालय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल की तरह, टॉप -100 की लिस्ट में किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय को शामिल नहीं किया गया है, और यह छठे साल के लिए सीधे IISc बेंगलुरु (रैंक 155), IIT बॉम्बे (रैंक 172) और IIT दिल्ली (रैंक 174) हैं. तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने टॉप 200 में जगह बनाई है. IIT बॉम्बे ने पिछले साल 117 रैंक से इस साल रैंक 172 तक एक बड़ी गिरावट देखी.


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के मुताबिक यहां टॉप 10 भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है.


1. Indian Institute of Science (IISc)
Rank: 186


2. Indian Institute of Technology Bombay (IITB)
Rank: 117


3. Indian Institute of Technology Delhi (IITD)
Rank: 185


4. Indian Institute of Technology Madras (IITM)
Rank: 255


5. Indian Institute of Technology Kanpur (IITK)
Rank: 277


6. Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT-KGP)
Rank: 280


7. Indian Institute of Technology Roorkee (IITR)
Rank: 400


8. Indian Institute of Technology Guwahati (IITG)
Rank: 395


9. Indian Institute of Technology Indore (IIT-Indore)
Rank: 395


10. University of Delhi (DU)
Rank: 501-510


केवल 27 भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों को दुनिया के टॉप 1000 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है. इस नंबर में पिछले कुछ सालों से थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है, 2022 रैंकिंग में 20 भारतीय संस्थान इसमें शामिल थे, 2021 रैंकिंग में 21, 2020 में 23, 2019 में 24 और 2018 में 20 संस्थानों ने इस रैंकिंग में जगह बनाई थी. जिन 41 संस्थानों को भारत से रैंक दी गई है, उनमें से 11 आईआईटी हैं. भारत के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में से 8 IIT हैं, एक IISc बेंगलुरु है, और दसवां स्थान दिल्ली विश्वविद्यालय का है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर