दुनियाभर की टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट चाहिए, तो यहां से हासिल करें MBA की डिग्री
Top MBA college: हाई सैलरी पैकेज की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एमबीए हमेशा से शानदार करियर विकल्प रहा है. भारत में कई बेहतरीन इंस्टीट्यूट्स हैं, जहां से एमबीए करके स्टूडेंट्स दुनियाभर की टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट पाते हैं.
Top MBA colleges Of India: मैनेजमेंट की फील्ड में करियर बनाने की चाहत रखने वाले वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) से ही पढ़ना चाहते है. आईआईएम में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स के बीच होड़ लगी रहती है और यहीं सीट पाने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देना जरूरी है. कैट का एग्जाम आईआईटी से भी टफ मानी जाती हैं.
ऐसे में आईआईएम में सभी को दाखिला मिलना संभव नहीं हैं. हालांकि, आईआईएम में एडमिशन नहीं मिल पाता है तो देश में और भी कई बेहतरीन संस्थान हैं, जहां से एमबीए करके आप बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों से बेहतरीन पैकेज पर जॉब हासिल कर सकते हैं.
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
मुंबई स्थित इस संस्थान में स्टूडेंट्स को टीआईएसएसएनईटी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलता है. टीआईएसएसएनईटी के लिए एंट्रेस एग्जाम का आयोजन संस्थान द्वारा किया जाता है. यहां स्टूडेंट्स को शुरुआत में 27.22 लाख रुपये तक ऑफर मिला है. अनुभव बढ़ने के साथ ही आपकी सैलरी बढ़ती जाती है.
मैनेजमेंट साइंसेज डिपार्टमेंट
पुणे के PUMBA से भी एमबीए करके आप शुरुआत में अच्छा प्लेसमेंट पा सकते हैं. यहां कैट , मैट, सीईटी, महा सीईटी, एटीएम और XAT के आधार दाखिला मिलता है. इस कॉलेज से होने वाले प्लेसमेंट के जरिए स्टूडेंट्स को 8.10 लाख रुपये सालाना औसत सैलरी मिलती है. इसके बाद आपके काम और अनुभव के आधार पर आप लगातार आगे बढ़ सकते हैं.
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) से एमबीए करके आप मैनेजमेंट में बेहतर करियर बना सकते हैं. यहां स्टूडेंट्स को कैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. इस यूनिवर्सिटी का सालाना एवरेज सैलरी पैकेज 9.02 लाख रुपये सालाना है. यहां से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को गूगल, उबर, अमेजॉन, फेसबुक, ब्लूमबर्ग जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने का मौका मिलता है.