Diwali Quiz: कितने दिनों तक चला था श्रीराम और रावण के बीच युद्ध?
Diwali Quiz: दिवाली के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए कुछ रोचक सवाल लेकर आए हैं, ताकि हम यह जान सकें कि आप दिवाली और दिवाली से जुड़ी कथाओं के बारे में कितना जानते हैं.
Diwali Quiz: इस समय पूरा देश दिवाली की तैयारियों में लगा हुआ है. कल 12 नवंबर 2023 को दिवाली का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा. लेकि आज हम आपके लिए दिवाली से जुड़ी एक छोटी सी क्विज लेकर आए हैं, जिसमें हम आपसे कुछ सवाल करेंगे, जिनका आपके सही जवाब देना है. अगर आप कई सालों से यह पर्व मनाते आ रहे हैं, तो आपके यकीनन इन सवालों के जवाब आते होंगे. हालांकि, सवाल इतने आसान नहीं होंगे, इसलिए आप नीचे दिए गए सवालों के जवाब देकर अपनी नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं.
सवाल 1 - बताएं आखिर मां लक्ष्मी जी के पति कौन है?
जवाब 1 - दरअसल, मां लक्ष्मी के पति भगवान विष्णु हैं.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर हम छोटी दिवाली क्यों मनाते हैं?
जवाब 2 - दरअसल, हम छोटी दिवाली इसलिए मनाते हैं, क्योंकि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और इसलिए छोटी दिवाली को नरकाचतुर्दशी भी कहा जाता है.
सवाल 3 - दिवाली के दौरान जलाए जाने वाले तेल के दीपकों में पारंपरिक रूप से किस प्रकार के तेल का उपयोग किया जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, दिवाली के दौरान जलाए जाने वाले तेल के दीपकों में पारंपरिक रूप से सरसों के तेल का उपयोग किया जाता है.
सवाल 4 - दिवाली किन दो प्रसिद्ध संतों के आध्यात्मिक ज्ञान का स्मरण कराती है?
जवाब 4 - दिवाली "वर्धमान महावीर और स्वामी दयानंद सरस्वती" के आध्यात्मिक ज्ञान का स्मरण कराती है.
सवाल 5 - सिख आमतौर पर दिवाली को क्या कहते हैं?
जवाब 5 - दरअसल, सिख आमतौर पर दिवाली को "बंदी छोड़ दिवस" कहते हैं. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह त्यौहार 1619 में छठे सिख गुरु, गुरु हरगोबिंद साहिब जी की जेल से रिहाई की याद में मनाया जाता है.
सवाल 6 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर कितने दिनों तक श्रीराम और रावण के बीच युद्ध चला था?
जवाब 6 - दरअसल, रामायण का युद्ध अश्विन शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को शुरू हुआ था और यह युद्ध रावण के वध के साथ दशमी के दिन समाप्त हुआ था. ऐसे में श्रीराम और रावण के बीच युद्ध कुल 8 दिनों तक चला था.