Class 10 12 Board Exams: जो स्टूडेंट्स भारत के अलग अलग राज्यों से 2024 में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, वे परीक्षा शेड्यूल जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कुछ का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के लिए बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हालांकि, जबकि यूपी और बिहार बोर्ड ने कक्षा 10, 12 के लिए पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है, एमपी और राजस्थान ने अभी तक पूरी डेट शीट शेयर नहीं की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बोर्ड: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक निर्धारित हैं. पूरा शेड्यूल और अन्य आवश्यक डिटेल biharboardonline.bihar.gov.in पर देखे जा सकते हैं.


यूपी बोर्ड: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 25 जनवरी से 9 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 07 मार्च, 2023 को खत्म होंगी. वहीं यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 09 मार्च, 2023 को खत्म होंगी. यूपी बोर्ड परीक्षा डिटेल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.


राजस्थान बोर्ड: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. आप डिटेल शेड्यूल देख सकते हैं जो rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है.


MP बोर्ड: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. एमपी में कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक होंगी. पूरा शेड्यूल mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है.


झारखंड बोर्ड: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया है. राज्य में कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक आयोजित की जाएंगी, एडमिट कार्ड 25 जनवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे. शेड्यूल, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.