UP Police Exam 2024: राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा शुरू, सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हुए विशेष इंतजाम
UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 की शुरूआत हो चुकी है. यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो-दो शिफ्टों में संपन्न कराई जाएगी. इस परीक्षा से जुड़ी तमाम अपडेट आप यहां जान सकते हैं...
UP Police Constable Exam 2024: लंबे समय से हर जगह यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर चर्चाएं हो रही थीं. आखिरकार यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है. आज, 17 फरवरी से होने वाली उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड को भी इतनी ज्यादा संख्या में आवेदन मिलने की उम्मीद नहीं थी.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा मानी जा रही है. यूपी पुलिस भर्ती का पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है. जबकि, परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर में 3 बजे से शुरू होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 2.30 बजे तक ही सेंटर में प्रवेश दे दिया जाएगा. इस परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
सभी 75 जिलों में आयोजित की जा रही परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 204 का आयोजन राज्य के सभी 75 जिलों में किया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की भारी तादाद के चलते दोनों दिन दो-दो शिफ्टों में एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इतने बड़े लेवल पर हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने, पेपर लीक, सॉल्वर गैंग जैसी अनैतिक हरकतों से बचाते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा बेहद सावधानी बरती जा रही है.
यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक षड्यंत्र का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स, मऊ और गाजीपुर की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 15 लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा के निर्धारित किए गए सभी 75 जिलों में से एक मऊ भी है, जिस केंद्र में 89,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने के नाम पर उम्मीदवारों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 5 लोगों को एसटीएफ और पुलिस टीम ने धर दबोचा है.
पेपर लीक गिरोह के पास बरामद चीजें
बताया जा रहा है कि इस गिरोह के सदस्यों के पास से 11 ब्लैंक चेक, 32 मार्कशीट, कुछ आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और 11 मोबाइल के साथ ही कई सरकारी अधिकारियों की मोहरें भी बरामद की हुई हैं.