UPSC Exam Optional Subject List: आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएएस ऑफिसर्स देश के युवाओं और बच्चों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होते हैं. ज्यादातर युवा इन प्रतिष्ठित पदों तक पहुंचना की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन लाखों में से हर साल कुछ हजार यूपीएससी एस्पिरेंट्स ही इस मुश्किल इम्तिहान में कामयाबी पाते हैं. अगर किसी तरह एग्जाम निकाल भी लिया तो अच्छी रैंक लाना कोई खेल नहीं है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कड़ी मेहनत के साथ स्मार्टनेस जरूरी
हालांकि, यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करना आसान नहीं होता है. देश के इन प्रतिष्ठित और सबसे सम्मानित पदों पर अपना स्थान पक्का करने के लिए युवा वर्षों तक कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ युवा पहले प्रयास में भी पास हो जाते हैं. अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अपने पहले अटैम्प्ट में आईएएस ऑफिसर के तौर पर अपना स्थान निश्चित करना चाहते हैं तो यह आपके बेहद काम की खबर है. 


ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की लिस्ट जारी
यूपीएससी ने 48 ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की लिस्ट जारी कर दी है. दरअसल, तीन राउंड में होने वाली यूपीएससी परीक्षा के मेंस में ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी भी करनी होती है. यूपीएससी मेंस के लिए चयनित होने वाले एसेपिरेट्स इनमें से किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी कर सकते हैं. ज्यादातर कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी जैसे सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं.


जिसमें दिलचस्पी हो वही विषय चुनें
ऐसे में यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनते समय अपनी रुचि का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, किसी के प्रेशर में आकर ऐसा विषय कतई न चुनें, जिसमें आपकी कोई दिलचस्पी न हो. वहीं, सब्जेक्ट का सिलेक्शन करते समय इस बात का ध्यान रखे कि उसमें मार्क्स स्कोर करने के ज्यादा मौके हों. इससे आप बेहतर रैंक हासिल कर सकेंगे.


इन विषयों में स्कोर कर सकते हैं बेस्ट मार्क्स 
यूपीएससी परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट्स यहां दिए गए इन 10 सब्जेक्ट्स में से कोई एक विषय चुन सकते हैं. ये ऐसे विषय है, जिनमें ज्यादातर उम्मीदवार बेस्ट मार्क्स हासिल करते हैं और अच्छी रैंक पाते हैं. 
1- इतिहास
2- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
3- भूगोल
4- राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध
5- समाज शास्त्र
6- अर्थशास्त्र
7- एंथ्रोपोलॉजी
8- साइकोलॉजी
9- फिलॉसफी
10- भाषा संबंधी विषय (अंग्रेजी, हिंदी आदि)