Union Public Service Commission: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और हो भी क्यों न, क्योंकि इसे पास करने के बाद जो जिम्मेदारी मिलती है वह बहुत अहम होती हैं. यूपीएससी पास करने के बाद आईएएस, आईपीएस और आईआरएस समेत अलग अलग सरकारी विभागों में बड़े पद पर नौकरी मिलती है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि यूपीएससी की लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: वन और जंगल में क्या अंतर है. 
जबाव: वन को एक छोटे से क्षेत्र में तैयार किया जा सकता है लेकिन जंगल प्राकृतिक हैं. 


सवाल: 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब: 10 रुपये में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा.


सवाल: ताजमहल आगरा से  पहले कहां बनने वाला था?
जवाब: ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में होने वाला था लेकिन मिट्टी में दीमक की समस्या के कारण उसे आगरा शिफ्ट कर दिया गया था.


सवाल: कम्प्यूटर, डांस औऱ साहित्य में क्या चीज कॉमन है?
जवाब: अनुशासन, कम्प्यूटर सीखने के लिए अनुशासन चाहिए, डांस के लिए भी और साहित्य पढ़ने के लिए भी. 


सवाल: वह कौन है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली


सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक


सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.


सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर