UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड, वन दरोगा के पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वन दरोगा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही तय तारीख से जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर, 2022 निर्धारित की है. जिन उम्मीदवारों यूपी पीईटी परीक्षा-2021 में सफलता प्राप्त की है, वे इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के तहत कुल 701 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएमटी और पीईटी), डॉक्यूमेंट वेरिफइकेशन, और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए केवल 25 रुपये की आवेदन फीस जमा करनी होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट नहीं दी गई है.


यूपी वन विभाग में निकली इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इनमें से दो या अधिक विषयों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा इंजीनियरिंग या वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री UPSSSC PET 2021 स्कोरकार्ड होना जरूरी है. इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 29,200 से लेकर 92,300 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर