NAAC Grade: नेशनल असेस्मेंट एंड एकेरडिटेशन काउंसिल (NAAC) एक ऑटोनॉमस बॉडी है जो हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स को तय मापदंडों के आधार पर उनके प्रदर्शन का आकलन करने के बाद मान्यता देती है. काउंसिल की स्थापना 1994 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा की गई थी. भारत में उच्च शिक्षा चलाने के लिए NAAC मान्यता जरूरी है. विशेष रूप से, स्टेट यूनिवर्सिटीज को एनएएसी से मान्यता प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यूजीसी से अनुदान और वित्तीय सहायता नहीं मिलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NAAC Accreditation Parameters


यहां NAAC मान्यता पैरामीटर दिए गए हैं जिनके आधार पर संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है.


  • टीचिंग लर्निंग एंड इवेल्यूएशन

  • करिकुलम आस्पेक्ट्स

  • इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज

  • गवर्नेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट

  • रिसर्च, इनोवेशन एंड एक्स्टेंशन

  • स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन

  • इंस्टीट्यूशनल वेल्यूज एंड बेस्ट प्रक्टिस


NAAC Grading System


भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को NAAC द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर A/ B/ C/ D के रूप में क्लासीफाइड किया जाता है. ये ग्रेड वैरी गुड, गुड, सेटिस्फेक्ट्री और अनसेटिस्फेक्ट्री के लेवल पर परफोर्मेंश को बताते हैं. 


हर पैरामीटर के लिए, GPA प्रदान करने वाले वेटेज के आधार पर ओवरऑल स्कोर की गणना की जाती है. चूंकि 7 पैरामीटर हैं, NAAC मूल्यांकन के फाइनल रिजल्ट, यानी CGPA की गणना के लिए उनके 7 GPA को शामिल किया गया है.


A++ ग्रेड
-3.51 – 4.00 तक CGPA को A++ ग्रेड दी जाती है, उसका स्टेटस Accredited और परफॉर्मेंस Very Good माना जाता है.


A+ ग्रेड
– 3.26 – 3.50 तक CGPA को A+ ग्रेड मिलती है. स्टेटस Accredited और परफॉर्मेंस Very Good ही रहता है.


A ग्रेड
-3.01 – 3.25 तक CGPA को A ग्रेड, स्टेटस Accredited और परफॉर्मेंस Very Good रहता है.


यह भी पढ़ें: CBSE ने रद्द की दिल्ली के 5 स्कूलों की मान्यता, ये रही पूरी लिस्ट


नोएडा में A+ NAAC रेटिंग वाली कई यूनिवर्सिटी हैं. 


  • नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी: इसकी नैक रेटिंग 3.44 है.

  • शारदा यूनिवर्सिटी: इसकी नैक रेटिंग 4.0 है.

  • गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय: इसकी नैक रेटिंग 4.3 है. 

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी नोएडा रीजनल सेंटर: इसकी नैक रेटिंग 3.2 है. 

  • आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज: इसकी नैक रेटिंग 3.9 है.


यह भी पढ़ें: हॉस्टल की वॉर्डन ने क्रैक किया UPSC एग्जाम और बन गईं केरल की पहली आदिवासी महिला IAS अफसर