Most Expensive Schools: जब पढ़ाई की बात आती है तो फिर हम अपने बच्चों को बेस्ट देने की कोशिश में रहते हैं. इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. कई बार तो सेविंग्स भी अपने बच्चों की पढ़ाई में लगा देते हैं. बस इस उम्मीद में की हमारे बच्चे अच्छी पढ़ाई कर सकें. उन्हें स्कूल-कॉलेज में अच्छा महौल मिल सके. आज हम आपको यहां दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बता रहे हैं. यहां बताए गए सबसे सस्ते स्कूल की एक साल की फीस 77 लाख रुपये है. वहीं सबसे महंगे स्कूल की फीस 1.34 करोड़ रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Collège Alpin Beau Soleil
यह स्कूल स्विट्जरलैंड में है. यहां करीब 300 बच्चे पढ़ाई करते हैं. 50 से ज्यादा देशों के बच्चे इस स्कूल में अपना पढ़ाई करने आते हैं. यहां के साल भर की फीस की बात करें तो यह 150000 स्विस फ्रांस है. अगर भारतीय करेंसी में इसे देखें तो मौजूदा दर के मुताबिक इसका एक साल का पढ़ाई का खर्च करीब 1 करोड़ 34 लाख 28 हजार 191 रुपये है.


Institut Le Rosey, Rolle, Switzerland
यह स्कूल भी स्विट्जरलैंड में ही है. यहां पर करीब 420–430 बच्चे पढ़ाई करते हैं. करीब 65 देशों के बच्चे यहां पढ़ाई करने आते हैं. यहां के साल भर की फीस की बात करें तो यह 1,25,000 स्विस फ्रांस यानी कि 1,11,98,196 एक करोड़ 11 लाख 98 हजार 196 रुपये है. 


हर्टवुड हाउस स्कूल, यूके (Hurtwood House School, Surrey, UK)
यह स्कूल यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में है. इस स्कूल में एडमिशन इंटरव्यू एवं रिफरेंस के आधार पर होता है. यहां की सालाना फीस करीब 25284 पाउंड है, इसे अगर भारतीय मुद्रा में देखें तो करीब 25 लाख 20 हजार 397 रुपये है. 


थिंक ग्लोबल स्कूल (THINK Global School)
इस स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 60-70 है. लेकिन यहां की सालाना फीस 94,050 अमेरिकी डॉलर यानी कि तकरीबन 77,00,000 रुपये है. यह एक ट्रैवलिंग स्कूल है. यहां के स्टूडेंट हर साल 4 देशों में रहते हैं.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं