Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में अभी तक माइक कैमरा एक्शन चल रहा था लेकिन अब एंट्री हो चुकी है लाइट्स कैमरा एक्शन की. अब तक आपने सिर्फ नेताओं के भाषण सुने होगे लेकिन अब पार्टीयां एक दूसरे के खिलाफ फिल्म रिलीज कर रही हैं और लेटेस्ट रिलीज है ANIMAL. ये रणबीर कपूर वाली एनिमल नहीं. बल्कि ये उससे थोड़ी अलग है. महाराष्ट्र बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें मूवी की थीम तो है बॉलीवुड फिल्म एनिमल की लेकिन इसके कैरेक्टर महाराष्ट्र के नेता हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो समझे आप कि किन-किन नेताओं की बात की जा रही है. कौन सा किरदार किस नेता का है ये भी समझ गए होंगे और बीजेपी ने ऐसी एक नहीं बल्कि कई फिल्में बनाई हैं. इसमें देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कहते सुनाई दे रहे हैं कि पापा बन जाओ ना सीएम मुझे मिनिस्टर बनना है. बार बार पापा-पापा कहे जाने के बाद उद्धव ठाकरे चिल्लाकर कहते हैं कि सुन रहा हूं मैं बहरा नहीं हूं. इसी बीच इस कड़ी में शरद पवार और नाना पटोले की भी एंट्री हुई. 



भाजपा की तरफ से बनाई गई इस फिल्म में म्यूजिक भी लगभग एनिमल फिल्म का ही है. कहानी है महाविकास अघाड़ी की बताने की कोशिश की जा रही है और इन सीन्स के जरिए MVA को निशाने पर लिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ग्राउंड पर विपक्षी पार्टियों को घेर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया के ज़रिए भी भाजपा अपना पैगाम नौजवानों तक पहुंचाने में लगी हुई है. 


इस तरह की फिल्में ना सिर्फ भाजपा बल्कि अन्य पार्टियों की तरफ से ऐसे वीडियो जारी किए जा रहे हैं. हर पार्टी अपनी फिल्म को हिट कराने की कोशिश में है लेकिन किस पार्टी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है ये तो 23 नवंबर को ही साफ हो पाएगा.


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.