Eknath Shinde Affidavit Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने जा रहे असेंबली चुनाव में सीएम एकनाथ शिंदे ने आज कोपरी-पचपखड़ी असेंबली सीट से अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता, बेटा श्रीकांत शिंदे, बहू वृशली और पोता रुद्रांश भी नामांकन भरने के दौरान साथ में मौजूद रहे. नामांकन भरने के साथ उन्होंने चुनावी हलफनामा भी जमा किया, जिससे पता चलता है कि सीएम होने के बावजूद एकनाथ शिंदे की आय 2018-19 की तुलना में 2023-24 में लगभग 50 प्रतिशत घट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 साल में आधी घट सीएम शिंदे की आय


सोमवार को ठाणे में कोपरी-पचपखड़ी सीट पर पर्चा जमा करते वक्त सीएम एकनाथ शिंदे ने यह एफिडेविट जमा किया. महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. एकनाथ शिंदे के एफिडेविट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान शिंदे की आय 34 लाख 81 हजार 135 रुपये रही. वहीं पांच साल पहले जब उन्होंने पिछला असेंबली चुनाव लड़ा था, तो उनकी आय 61 लाख, 841 रुपये थी. 


पत्नी की आमदनी में 59 फीसदी का उछाल


राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था. हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी की आय 9 लाख 94 हजार 96 रुपये से बढ़कर 15 लाख 83 हजार 972 रुपये हो गई, जो पांच साल में 59 फीसदी की वृद्धि है. शिंदे के हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास 26,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये की नकदी है. 



दंपति पर करीब 15 करोड़ रुपये का कर्जा


हलफनामे के अनुसार, शिंदे और उनकी पत्नी ने क्रमशः 1.44 करोड़ रुपये और 7.77 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रखा है. मुख्यमंत्री के पास करीब 13.38 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 15.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं. अपने एफिडेविट में मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि उन पर 5.29 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं. वहीं उनकी पत्नी की देनदारियां 9.99 करोड़ रुपये हैं. 


(एजेंसी भाषा)