Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत में भारतीय जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की अहम भूमिका मानी जा रही है. हालांकि, महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा वक्त भी आया था जब उन्हें मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम की कुर्सी पर जाना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"मैं लौटकर आऊंगा" फडणवीस का आत्मविश्वास


साल 2019 में जब फडणवीस को सत्ता से हटना पड़ा, तब उन्होंने अपनी ताकत का इजहार शायराना अंदाज में किया था. उन्होंने कहा था, "मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा." आज उनकी यह बात सच साबित हुई. महायुति की जीत ने उन्हें एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र में खड़ा कर दिया.


जीत का जश्न और फडणवीस की ललकार


चुनाव नतीजों के दौरान फडणवीस अपने घर पर नतीजे देख रहे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें गोद में उठा लिया. यह नजारा उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. नतीजों के बाद उन्होंने खुद को "कलयुग का अभिमन्यु" बताते हुए कहा, "मैं चक्रव्यूह भेदना जानता हूं, हमने चक्रव्यूह को भेदा है." उनकी यह टिप्पणी विपक्ष पर तीखा वार थी.


BJP के लिए जीत का महत्व


महाराष्ट्र में यह जीत बीजेपी के लिए बेहद अहम है. लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कमजोर प्रदर्शन के बाद विधानसभा चुनाव के नतीजे पार्टी के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं. महाराष्ट्र, देश की आर्थिक राजधानी है और राजनीतिक रूप से भी एक अहम राज्य.


अमृता फडणवीस की प्रतिक्रिया


इस जीत पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, "लोकसभा में फैलाए गए गलत नैरेटिव को लोगों ने खारिज कर दिया है. लाडली बहन जैसी योजनाओं और बीजेपी के गवर्नेंस ने महिलाओं और जनता का विश्वास जीता है." उनकी इस प्रतिक्रिया से पता चलता है कि सरकार की योजनाओं ने मतदाताओं पर गहरा असर डाला.


लोकसभा में झटका, विधानसभा में वापसी


लोकसभा चुनावों में बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा था. 48 सीटों में से पार्टी केवल 9 पर जीत पाई थी, जबकि महा विकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की. शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी को इस झटके का फायदा मिला. लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने प्रदर्शन से वापसी की.


महाराष्ट्र में फडणवीस की राजनीति का नया अध्याय


देवेंद्र फडणवीस की यह राजनीतिक यात्रा उनके अडिग नेतृत्व और साहस की मिसाल है. मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम बनने के बावजूद उन्होंने अपने संघर्ष और आत्मविश्वास से साबित किया कि वह महाराष्ट्र की राजनीति के 'अभिमन्यु' हैं, जो चक्रव्यूह तोड़ना बखूबी जानते हैं.