Jharkhand Barhait Chunav Results 2024: 39 हजार वोटों से जीते हेमंत सोरेन, 44 साल से बरहेट सीट पर JMM का कब्जा
Jharkhand Barhait Hemant Soren Chunav Results 2024: आज महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड के चुनावी नतीजे भी सामने आ गए हैं. झारखंड की बरहेट सीट 44 साल से JMM के कब्जे में है और इस बार के चुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सीट पर जीत का परचम लहरा दिया है.
Jharkhand Barhait Constituency Elections Results 2024: आज यानी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए भी मतगणना हो चुकी है. राज्य में JMM एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी सीट बरहेट से शानदार जीत हासिल करली है. बरहेट राज्य की सबसे हॉट सीट बनी हुई थी. इस सीट से सीएम हेमंत सोरेन खुद चुनाव लड़ रहे हैं और 1980 से लगातार झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कब्जे में है. पिछले 44 साल में JMM इस सीट पर कोई चुनाव नहीं हारी है.
39 हजार वोटों से जीते सोरेन
20 राउंड की काउंटिंग के बाद हेमंत बिस्वा सरमा ने 39791 वोटों से जीत हासिल करली है. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के गामलीयेल हेम्ब्रोम रहे, उन्हें 55821 वोट मिले. वहीं तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार थॉमस सोरेन रहे. उन्हें सिर्फ 2181 वोट ही मिल सके.
Barhait Election Result 2024 Live: दसवें राउंड के बाद हेमंत की बढ़त 21 हजार हुई
बरहेट विधान सभा सीट पर 10वें चरण की गिनती के बाद सीएम हेमंत सोरेन की बढ़त बढ़कर 21 हजार हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम उनसे लगातार पिछड़ते जा रहे हैं.
Barhait Election Result 2024 Live: पांचवे राउंड के बाद हेमंत निकले और आगे
झारखंड की बरहेट असेंबली सीट पर 5 राउंड की मतगणना के बाद हेमंत सोरेन और आगे निकल गए हैं. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम पर उन्होंने 12818 वोटों की बढ़त बना ली है.
Barhait Election Result 2024 Live: हेमंत सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार पर बनाई बढ़त
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने 2 राउंड गिनती के बाद अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के गमालियल हेम्ब्रम पर बढ़त बना ली है. वे हेम्ब्रम से 4921 सीटों से आगे चल रहे हैं.
Barhait Election Result 2024 Live: हेमंत सोरेन का गमालियल हेम्ब्रम से मुकाबला
इस सीट पर हेमंत सोरेन अपनी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं. उनका मुख्य मुकाबला बीजेपी के गमालियल हेम्ब्रम से माना जा रहा है. हेम्ब्रम ने वर्ष 2019 का आजसू के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें महज 2500 वोट ही मिले थे. इस बार वे बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.