FIR against Jharkhand BJP: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा पर गलत और भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिससे मामला और गरमा गया है. रांची पुलिस ने कांग्रेस की शिकायत पर झारखंड भाजपा के खिलाफ गलत और भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी इन वीडियो को हटाने के लिए लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस का आरोप


कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राजद के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. पार्टी ने इसे चुनाव पर असर डालने की कोशिश बताया है.


आचार संहिता का उल्लंघन


चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बताया कि रांची साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) और अन्य कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन होने पर मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही आईटी एक्ट के तहत वीडियो को हटाने का अनुरोध किया गया है.


जयराम रमेश ने की कार्रवाई की मांग


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर सभी वीडियो को तुरंत हटाने और भाजपा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वीडियो चुनाव प्रचार की मर्यादा को तोड़ते हैं. जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जेएमएम, कांग्रेस और राजद के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए हैं और इन्हें आदिवासी विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस


पुलिस ने वीडियो को हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस भेजा है. यह कदम आईटी एक्ट की धारा 69 (A) के तहत उठाया गया है, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री को हटाने का प्रावधान है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. 81 सीटों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. जिसमें इंडिया गठबंधन के तहत झामुमो और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.


आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्ती


चुनाव आयोग ने बार-बार आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है. कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाकर भाजपा पर दबाव बढ़ा दिया है. और अब देखना है कि चुनाव आयोग इस पर क्या कदम उठाता है.