Palakkad Bypoll Election Result 2024: केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल ने 18,840 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. ममकूटथिल को कुल 58,389 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार केसी कृष्णकुमार को 39,549 वोट मिले. वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के प्रत्याशी पी सरीन 37,293 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के कृष्णकुमार ने बढ़त बनाई थी. हालांकि, सातवें दौर की गिनती में राहुल ममकूटथिल ने 1,425 वोटों की मामूली बढ़त ले ली और इसके बाद लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करते गए. यह उपचुनाव पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक शफी परम्बिल के वडकारा से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण कराया गया था.


पलक्कड़ उपचुनाव में 10 उम्मीदवार


पलक्कड़ उपचुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीदवारों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के राहुल ममकूटथिल, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के पी. सरीन शामिल हैं. कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल के वडकारा से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था.


इससे पहले पलक्कड़ में बवाल भी मचा था जब कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाया था. उस दौरान चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा था कि ऐसे मतदाताओं की एक सूची तैयार कर ली गई है और यदि वे मतदान करने आते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाएगा, बल्कि बाद में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.