Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: हरियाणा में 12 अक्टूबर को हो सकता है शपथग्रहण, दिल्ली में आलाकमान संग CM सैनी की चर्चा जारी

सुमित राय Wed, 09 Oct 2024-1:24 pm,

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Latest Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, जबकि एग्जिट पोल में आगे दिख रही कांग्रेस को 37 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. हरियाणा चुनाव से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, जबकि एग्जिट पोल में आगे दिख रही कांग्रेस को 37 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा 42 सीटें जीती, वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीट मिली. बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को केवल 3 सीटें मिली हैं.


कांग्रेस अपनी हार की ठींकरा हमेशा की तरह ईवीएम पर ही फोड़ रही है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कांग्रेस नेताओं के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने हरियाणा की कुछ सीटों पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ की बात कही थी और दावा किया था मशीनों में बैट्री चार्ज की अलग-अलग स्थिति के कारण अलग-अलग नतीजे आए. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं और जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है.


Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Latest Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम और सरकार गठन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...

नवीनतम अद्यतन

  • Haryana New Govt: हरियाणा में 12 अक्टूबर को हो सकता है शपथग्रहण

    हरियाण में जल्द मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने को लेकर चर्चा चल ही है. 12 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर तारीख निर्धारित होने का इंतजार है. बता दें कि हरियाणा में बहुमत हासिल करने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी आज दिल्ली दौरे पर हैं और बताया जा रहा है कि आलाकमान संग मंत्रिमंडल के अलावा शपथ ग्रहण पर चर्चा कर सकते हैं.

  • Nayab Singh Saini meet PM Modi: नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने जा रही है.'

  • Rahul Gandhi: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे घोषत होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है. हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.'

  • Haryana Chunav Result: सीएम सैनी ने पीएम मोदी को दिया हरियाणा में जीत का श्रेय

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 'इस बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है, जिन्होंने पिछले 10 सालों में ऐसी नीतियां और योजनाएं बनाईं जिनसे गरीब, किसान, युवा, महिलाएं सभी को फायदा हुआ है. उनकी योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं. यह जीत पीएम की नीतियों और पीएम मोदी के प्रति लोगों के प्यार और स्नेह का नतीजा है. मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. मैं हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं. जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, मैंने 4 दिन पहले कहा था कि सभी सर्वे कांग्रेस के पक्ष में थे, वे ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है. लेकिन, मैंने कहा है कि हमने इन 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में इतना काम किया है कि जनता हमें जिताएगी. मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, मेरा संसदीय बोर्ड और विधायक अपने नेता चुनेंगे और संसदीय बोर्ड का आदेश सभी को मान्य होगा. पर्यवेक्षक आएंगे और देखेंगे कि क्या करना है.'

  • Haryana Chunav Result Latest Update: साइलेंट वोटर ने हरियाणा में बीजेपी को दिलाई बड़ी जीत- पूर्व सीएम खट्टर

    हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जिस तरह का काम कर रही है, वह सब लोगों को पसंद आ रहा है. लोग नीतियों को पसंद कर रहे हैं और उस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साइलेंट वोट ने बड़ी भूमिका निभाई.'

  • हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी का अब दिल्ली पर फोकस

    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा की जीत हमारी है, अब दिल्ली की बारी है.

  • Harana New Govt: जेपी नड्डा-अमित शाह से मिलेंगे नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह दिल्ली दौरे हैं और कुछ ही देर में दिल्ली पहुंचेंगे. नायब सिंह सैनी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिले बहुमत के बाद दिल्ली में अहम मुलाकात होगी. बैठक के दौरान मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर भी चर्चा होगी.

  • Nayab Singh Saini: हरियाणा चुनाव में जीत के बाद सीएम सैनी दिल्ली रवाना

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों में बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली रवाना हो गए हैं. सीएम सैनी के साथ मोहन लाल बडौली दिल्ली में केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण की तारीखों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा की 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई है.

  • Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Impact: यूपी में सपा की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार ने यूपी के राजनीतिक समीकरण को बदल दिया है. उपचुनावों में सीट शेयरिंग को लेकर यूपी में अग्रेसिव दिख रही कांग्रेस को सपा ने झटका देना शुरू कर दिया है. बिना गठबंधन फाइनल किए ही करहल सीट पर अपना कैंडिडेट घोषित किया. सूत्रों के अनुसार, बदले समीकरण में अब सपा केवल कांग्रेस को एक ही सीट देने पर विचार कर रही है. गठबंधन को लेकर अब समाजवादी पार्टी फ्रंट फुट पर है और कांग्रेस को सिर्फ फूलपुर सीट का ही प्रस्ताव दे सकती है.

  • Haryana Chunav Live: हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही कांग्रेस, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

    कांग्रेस अपनी हार की ठींकरा हमेशा की तरह ईवीएम पर ही फोड़ रही है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कांग्रेस नेताओं के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने हरियाणा की कुछ सीटों पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ की बात कही थी और दावा किया था मशीनों में बैट्री चार्ज की अलग-अलग स्थिति के कारण अलग-अलग नतीजे आए. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं और जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है.

  • Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Result: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत

    जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा 42 सीटें जीती, वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीट मिली. बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को केवल 3 सीटें मिली हैं.

  • Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा में बीजेपी को बहुमत, अब सरकार बनाने की तैयारी

    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, जबकि एग्जिट पोल में आगे दिख रही कांग्रेस को 37 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link