Wayanad Election Result 2024: प्रियंका गांधी का पहले चुनाव में शानदार प्रदर्शन, वायनाड लोस सीट पर 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत
Wayanad Election Result 2024 Updates: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की और 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया. प्रियंका की जीत के साथ, दशकों में पहली बार, नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्य- सोनिया, राहुल और प्रियंका- अब संसद सदस्य हैं.
Wayanad Election Result 2024 Udpates in Hindi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की और 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया. प्रियंका की जीत के साथ, दशकों में पहली बार, नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्य- सोनिया, राहुल और प्रियंका- अब संसद सदस्य हैं.
नवीनतम अद्यतन
प्रियंका गांधी की जीत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की और 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया. वाद्रा (52) ने छह लाख से अधिक वोट हासिल कर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को हराया. मोकेरी को 2,11,407 जबकि तीसरे स्थान पर रहीं भाजपा की उम्मीदवार नव्या हरिदास को 1,09,939 वोट मिले. कम मतदान के कारण प्रियंका गांधी को 6,22,338 वोट मिले, जो अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में उनके भाई राहुल गांधी को मिले 647,445 वोटों से कम है. हालांकि, उन्हें 410,931 मतों अंतर से जीत मिली, जबकि राहुल को 364,422 वोटों से जीत हासिल हुई थी. प्रियंका की जीत के साथ, दशकों में पहली बार, नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्य- सोनिया, राहुल और प्रियंका- अब संसद सदस्य हैं.
जीत पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी: 25 साल तक स्टार प्रचारक और संकट मोचक....अब संसद का सफर
कभी 17 साल की उम्र में अपने पिता राजीव गांधी के साथ चुनावी प्रचार में शामिल होने और कई मौकों पर संसद में दर्शक दीर्घा से अपने पिता, मां और भाई के भाषणों की साक्षी बनीं प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गईं. केरल के वायनाड से उनके निर्वाचन के बाद यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार तीन सदस्य होंगे. उनके भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तथा मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं. वह वायनाड से चार लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीती हैं. इसी सीट पर उनके भाई राहुल गांधी 3.64 लाख मतों के अंतर विजयी हुए थे. प्रियंका गांधी पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं. उसके बाद से वह पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं. लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद, जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी. प्रियंका गांधी को अतीत में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संभावित चुनौती के रूप में और परिवार के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया था. हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें वायनाड से मैदान में उतारने का फैसला किया है, जिस संसदीय सीट से उनके भाई राहुल लगातार दो चुनावों में जीते थे. प्रियंका गांधी पहले उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी थीं. इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई. वायनाड में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रियंका जब चुनाव प्रचार में उतरीं तो उनके विरोधियों ने उन्हें राजनीति में अनुभव की कमी को लेकर घेरा. इसके जवाब में प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है क्योंकि वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं. अपनी दादी इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के बाद वह भी संसद में दक्षिण भारत के किसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. प्रियंका गांधी 1999 में अपनी मां सोनिया गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने उतरी थीं. इस दौरान उन्होंने पहली बार राजनीतिक मंच से भाजपा उम्मीदवार अरुण नेहरू के खिलाफ प्रचार था. लेकिन इन 25 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा हो. कांग्रेस समर्थक प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी का अक्स देखते हैं और वो लंबे समय से उनके चुनावी राजनीति में उतरने की आस लगाए हुए थे. वह अपनी सियासी सूझबूझ और तोलमोल कर फैसले करने के लिए जानी जाती हैं. वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन और सीट बंटवारे में प्रियंका गांधी ने बड़ी भूमिका निभाई, हालांकि इस गठबंधन को सफलता नहीं मिली. प्रियंका गांधी कई मौकों पर कांग्रेस के लिए संकट मोचक की भूमिका भी निभाती रही हैं. राजस्थान में सचिन पायलट के बागी रुख अपनाने के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के समाधान में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी.
प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका ने मां, भाई, पति और जनता का आभार जताया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में शनिवार को अपनी जीत सुनिश्चित होने के बाद क्षेत्र की जनता, मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाद्रा तथा साथी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनने को उत्सुक हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार प्रियंका गांधी वाद्रा शाम चार बजे तक 410931 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए थीं. प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वायनाड की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिसे आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है वह आपकी आशाओं और सपनों को समझती है और आपके लिए लड़ती है. मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद और इससे भी अधिक आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद.’’ कांग्रेस महासचिव ने यूडीएफ के सहयोगियों, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का अभार जताया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां, रॉबर्ट (पति) और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है उसके लिए कोई भी आभार पर्याप्त नहीं है. मेरे भाई, राहुल, आप बहादुर हैं... मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद.’’
वायनाड लोकसभा उपचुनाव: प्रियंका गांधी 3.8 लाख से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा केरल की वायनाड संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में आसानी से अपनी जीत की ओर बढ़ रही हैं. इस बीच, पार्टी के विभिन्न नेताओं और सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने मतगणना के रुझानों के बीच प्रियंका के भारी मतों के अंतर के साथ जीतने की संभावना जताई है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, वायनाड लोकसभा उपचुनाव में पांच घंटे की मतगणना के बाद कांग्रेस-नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) उम्मीदवार प्रियंका गांधी 3.8 लाख से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. इसके मुताबिक, वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच मतों का मौजूदा अंतर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़े राहुल गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच मतों के अंतर से अधिक है. प्रियंका को मिली बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की सहयोगी आईयूएमएल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस साल अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें (प्रियंका को) उनके भाई राहुल गांधी से अधिक मत मिलेंगे और वह रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगी.
Wayanad Election Result 2024 Live: दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक वायनाड लोकसभा के उपचुनाव में मिले वोट इस तरह हैं:-
आगे
617942 (+408036)
प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसपीछे
209906 (-408036)
सत्यन मोकेरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टीपीछे
109202 (-508740)
नव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टीआगे
617942 (+ 408036)
PRIYANKA GANDHI VADRA
इंडियन नेशनल काँग्रेसपीछे
209906 ( -408036)
SATHYAN MOKERI
कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडियापीछे
109202 ( -508740)
NAVYA HARIDAS
भारतीय जनता पार्टीदोपहर 1.28 बजे तक इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक वायनाड लोकसभा के उपचुनाव में मिले वोट इस तरह हैं:-
आगे
578526 (+ 382975)
PRIYANKA GANDHI VADRA
इंडियन नेशनल काँग्रेसपीछे
195551 ( -382975)
SATHYAN MOKERI
कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडियापीछे
104947 ( -473579)
NAVYA HARIDAS
भारतीय जनता पार्टीChelakkara Assembly bypoll: एलडीएफ के प्रदीप नौ हजार से अधिक मतों से आगे
केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में छह दौर की मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार यू आर प्रदीप ने नौ हजार मतों के अंतर से बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई. मतगणना की शुरुआत से ही वामपंथी उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, छह दौर की मतगणना के बाद प्रदीप निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास से 9,017 मतों से आगे हैं. इसके अनुसार, दूसरे दौर में प्रदीप को 32,528 और हरिदास को 23,511 मत मिले तथा भाजपा के के बालकृष्णन को 13,590 मत हासिल हुए. चेलाक्कारा में छह उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला प्रदीप और हरिदास के बीच है.Wayanad Election Result 2024 Live: एक नजर में देखें प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा सीट का हाल-
सुबह 12 बजे तक इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक पलक्कड़ विधानसभा में मिले वोट इस तरह हैं:-आगे
389495 (+ 255084)
PRIYANKA GANDHI VADRA
इंडियन नेशनल काँग्रेसपीछे
134411 ( -255084)
SATHYAN MOKERI
कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडियापीछे
72419 ( -317076)
NAVYA HARIDAS
भारतीय जनता पार्टीChelakkara Election Results 2024: केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में शुरुअती दो घंटे तक हुई मतगणना के बाद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार यू आर प्रदीप पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दौर की मतगणना के बाद प्रदीप अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास से 5,834 मतों से आगे हैं. इसके अनुसार, दूसरे दौर में प्रदीप को 17,509 और हरिदास को 11,675 मत मिले और भाजपा के के बालकृष्णन को 6,758 मत हासिल हुई. के. राधाकृष्णन के अलाथुर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद चेलाक्कारा सीट पर उपचुनाव हुआ. यह विधानसभा क्षेत्र वर्षों से वामपंथी गढ़ रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था.
Wayanad Election Result 2024 Live Updates: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरु होते ही कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे हैं. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह 10 बजे तक प्रियंका गांधी ने 85533 वोटों से बढ़त बना ली हैं. देखें कौन उम्मीदवार कितना अब तक पाया वोट:-
आगे
121476 (+85533)
प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसपीछे
35943 (-85533)
सत्यन मोकेरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टीपीछे
21442 (-100034)
नव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टीPalakkad Assembly Election Result: केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने बढ़त बना ली है. भारतीय इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 9.41 मिनट तक सी कृष्णकुमार 1057 वोट से आगे हैं. उन्हें अब तक 4127 वोट मिले हैं.
बीजेपी आगे
4127 (+1057)
सी कृष्णाकुमार
भारतीय जनता पार्टीपीछे
3070 (-1057)
राहुल मामकूटथिल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसपीछे
2127 (-2000)
डॉ। पी. सरीन
स्वतंत्र
पलक्कड़ उपचुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीदवारों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के राहुल ममकूटथिल, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के पी. सरीन शामिल हैं. कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल के वडकारा से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था.Wayanad Election Result 2024 Live Updates: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरु होते ही कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे हैं. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह नौ बजकर 25 मिनट तक प्रियंका गांधी ने 33518 वोटों से बढ़त बना ली हैं. देखें कौन उम्मीदवार कितना अब तक पाया वोट:-
आगे
46232 (+33518)
प्रियंका गांधी वाड्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसपीछे
12714 (-33518)
सत्यन मोकेरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टीपीछे
5995 (-40237)
नव्या हरिदास
भारतीय जनता पार्टीWayanad Election Result 2024 Live Updates: केरल से शुरुआती रुझान आए
केरल में वायनाड लोकसभा सीट, पलक्कड़ और चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. जहां से शुरुआती रुझान आने लगे हैं.Wayanad Election Result 2024 Live Updates: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग आठ बजे शुरू हो चुकी है. इस सीट से राहुल गांधी लगातार दूसरी बार 2024 के आम चुनावों में जीत कर संसद पहुंचे थे. इस बार उन्होंने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सीपीआई (एम) के उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.
वायनाड में चुनाव नतीजों से पहले भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, "...पिछली बार राहुल गांधी वायनाड से जीते थे, लेकिन उन्होंने इस मंडल को खारिज कर दिया और रायबरेली को बरकरार रखा। इस बार मतदान प्रतिशत कम हुआ क्योंकि भूस्खलन की घटना के बाद वे चुनाव का सामना करने के मूड में नहीं थे। अगर लोगों को वायनाड में विकास चाहिए, तो वे एनडीए का चयन करेंगे..."
Palakkad Assembly by-elections 2024 Live: पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. मतगणना केंद्र से सुरक्षाकर्मियों और मतदान अधिकारियों पहुंचने लगे हैं.