Masjid Badrasa BJP Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए नया प्लान तैयार किया है. पार्टी अब यूपी की मस्जिदों और मदरसों में भी चुनाव प्रचार करेगी. इस रणनीति के तहत इन जगहों पर उर्दू और अरबी भाषा में प्रचार किया जाएगा. बीजेपी 'मन की बात' और मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए मजार, मस्जिद और मदरसों का सहारा ले रही है. इस अभियान की शुरुआत लखनऊ से की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने दरगाह हजरत कासिम शाहिद से इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उर्दू में 'मन की बात' पुस्तक का भी वितरण किया गया. बीजेपी का मानना है कि इस अभियान से मुस्लिम समुदाय के बीच पार्टी की पहुंच अधिक बनेगी और उन्हें मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी. पार्टी को उम्मीद है कि इससे उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों का समर्थन मिलेगा.


असल में बताया जा रहा है कि पोस्टर में नारों के साथ बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया जाएगा. बीजेपी चाहती है कि उनकी नीतियों के बारे में मुस्लिम समाज के लोगों को भी उर्दू और अरबी भाषा में जानकारी मिले. पोस्टर में मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों का भी जिक्र किया जा सकता है. पार्टी से जुड़े एक नेता ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिएपार्टी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के बीच पहले ही पहुंच बनाई है. 


यह पहली बार है जब भाजपा ने मुस्लिम वोटों को आकर्षित करने के लिए इस तरह का अभियान शुरू किया है. पार्टी को उम्मीद है कि इस कदम से उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा. बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 62, अपना दल (एस) को 2, बसपा को 10 और सपा को पांच सीटें मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी. बीजेपी ने इस बार एनडीए के लिए सभी 80 का लक्ष्य रखा है.